काठमांडू: भारत का पड़ोसी देश नेपाल एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से हिल गया है। महज कुछ मिनटों के अंतराल में यहां आए भूकंप से धरती 2 बार डोल उठी। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे। बताया जा रहा है कि नेपाल में शनिवार सुबह अलग-अलग क्षेत्रों में दो बार हल्की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र के अनुसार, काठमांडू से करीब 300 किलोमीटर दूर बागलुंग जिले में सुबह छह बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया।
रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
नेपाल में आए भूकंप से स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.1 आंकी गई है। इसका केंद्र जिले का खुखानी इलाका बताया जा रहा है। इससे पहले इसने बताया कि तड़के 3.14 बजे बागलुंग से करीब 40 किलोमीटर दूर म्याग्दी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। केंद्र ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता चार मापी गई इसका केंद्र म्याग्दी जिले का मुरी इलाका था।
Comments