चैंपियंस ट्रॉफी : चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथ में थी।
जिसके चलते टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में ही खेले। फाइनल को लेकर 2 वेन्यू तय किए गए थे, जिसमें एक लाहौर का स्टेडियम और दूसरा दुबई का स्टेडियम शामिल था। जैसे ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची तो तय हो गया था कि अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दुबई में ही खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मैच?
अब फाइनल को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या दुबई में खेले जानें वाले फाइनल मैच का समय तो नहीं बदल गया? हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ मैच तय समय पर ही खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा। जबकि टॉस 2 बजे होगा। अभी तक टूर्नामेंट के सभी मैच इसी समय पर खेले गए हैं।
आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा टीम इंडिया पर हमेशा से ही भारी रहा है। नॉकआउट में दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से 3 बार कीवी टीम ने बाजी मारी है, जबकि टीम इंडिया को महज एकबार ही जीत मिल पाई है।
साल 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था, इसके बाद वनडे विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को शिकस्त दी थी। हालांकि टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।
इस टूर्नामेंट में अजेय रही है टीम इंडिया
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। तीन लीग मुकाबले और एक सेमीफाइनल इन चारों मैचों में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की है। सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम को एक लीग मैच में टीम इंडिया के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था।
वनडे में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अभी तक वनडे क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 119 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से टीम इंडिया ने 61 और न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा रहे और एक मैच टाई रहा था।
फाइनल के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
Comments