नई दिल्ली : भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने उतरेंगी. इस मेगा मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया पर रहने वाली है क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान से फाइनल में हारकर टीम का सपना टूटा था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपनी पिछली सारी गलतियों को दूर करके उतरेगी. टीम इंडिया लगातार तीसरे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेलने उतरने वाली है. 2013 में भारत ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी जीती थी.
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल से पहले कोई भी जानकारी कुछ भी कहने से बच रहा है. भारत ने बेशक धमाकेदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई है लेकिन न्यूजीलैंड की टीम बेहद खतरनाक है. मुकाबला दो दमदार टीमों के बीच है और ऐसे में नतीजा किसके हक में जाएगा कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हालांकि भारत ने लीग स्टेज में न्यूजीलैंड को हराया है लेकिन फाइनल का दवाब अलग होगा और मैच भी एकदम नया.
वनडे में हेड टू हेड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे में अगर हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो ज्यादा का अंतर नहीं है. हालांकि भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया को 61 में जीत मिली है तो वहीं 50 मैच कीवी टीम ने जीता है. 7 मैच का कोई नतीजा नहीं आया जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी/जैकब डफी, काइल जेमिसन, विलियम ओरो
Comments