बाबा बागेश्वर ने जब पत्रकारों को दिया चैलेंज,भीड़ से दो लोगों को बुलवाकर खोला पर्चा तो रह गए दंग

बाबा बागेश्वर ने जब पत्रकारों को दिया चैलेंज,भीड़ से दो लोगों को बुलवाकर खोला पर्चा तो रह गए दंग

बिहार  : बिहार के गोपालगंज में बाबा बागेश्वरधाम सरकार का दिव्य दरबार शनिवार को लगा. जिले के भोरे प्रखंड के रामनगर मठ में पिछले तीन दिनों से हनमुंत कथा को सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इस दौरान कथा वाचन कर रहे आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में दूर-दराज से लाखों लोग पहुंचे थे. पूरा पंडाल खचाखच भरा हुआ था. दिव्य दरबार के दौरान दो पत्रकारों को अचानक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुला चैंलेज दे दिया. जिसे देखकर सभी लोग हैरान थे.

पत्रकारों को बाबा बागेश्वर का चैलेंज

गोपालगंज में बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार के दौरान पत्रकार दीर्घा में बैठे दो पत्रकारों को अचानक बाबा बागेश्वर ने बुला लिया. इन पत्रकारों को उन्होंने चैलेंज दिया कि और पूछा कि क्या जो वो देख रहे हैं उसपर विश्वास हो रहा है? पत्रकारों ने खुलकर कहा कि बिल्कुल नहीं हो रहा है. जिसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें चैलेंज देकर कहा कि आप भीड़ में जाकर किसी भी अंजान दो आदमी को बुलाकर ले आओ.

जब भीड़ से दो लोगों को लेकर आए पत्रकार

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने दोनों पत्रकारों से कहा कि आप जिन्हें भीड़ से लेकर आएंगे उनकी पर्ची मैं पहले ही लिखकर अपने पास छुपाकर रख लेता हूं. वह पर्चा उसी व्यक्ति का होगा. जिसके बाद बाबा बागेश्वर ने दो पर्चे लिखे. दोनों पत्रकार भीड़ में गए और एक बुजुर्ग व एक लड़की को साथ लेकर आए.

जब पर्ची खुला तो सब रह गए दंग

बाबा बागेश्वर ने पूछा- मैं किस नंबर की पर्ची खोलूं? जब उन्हें दो नंबर पर्ची खोलने कहा गया तो उस पर्ची में वही निकला जो सामने बैठे व्यक्ति की समस्या थी. इसके बाद दोनों पत्रकारों को आचार्य ने आशीर्वाद देकर वापस भेज दिया.

दिव्य दरबार में जुटी लाखों की भीड़

बाबा बागेश्वर के दिव्य दरबार में शनिवार को लाखों लोगों की भीड़ जुटी थी. दरबार के लिए श्रद्धालु रात में ही कार्यक्रम स्थल पहुंचकर पंडाल में जम गए थे. कथा के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदुओं को एकजुट रहने की अपील की.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments