कवर्धा : कवर्धा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा एक बार फिर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शासकीय नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखने वाले ईश्वरी साहू को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। तो वहीं झंडाकाण्ड में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के साथ कदम से कदम मिलाकर जेल जाने वाले कैलाश चन्द्रवंशी भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए।
कहा जा रहा है कि भाजपा के द्वारा दोनों के त्याग और पार्टी के प्रति समर्पित ढंग से काम करने का ईनाम दिया गया है। खास बात यह है कि दोनों ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के सबसे करीबी भी माने जाते हैं। दूसरे तरीके से यह भी कह सकते हैं कि साहू और कुर्मी समाज को साधने का प्रयास किया गया है क्योंकि दोनों ही समाज के जिले में सबसे ज्यादा वोट बैंक भी है।
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद दोनों ने मीडिया से बातचीत किया और आगामी पांच वर्षों में योजना बनाकर पंचायतों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का दावा किया।
Comments