नागा चैतन्य की थंडेल की ओटीटी पर दस्तक, जानें कहां देखें फिल्म?

नागा चैतन्य की थंडेल की ओटीटी पर दस्तक, जानें कहां देखें फिल्म?

नई दिल्ली : हर हफ्ते मूवी लवर्स को सिर्फ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों का इंतजार नहीं होता है, बल्कि ओवर द टॉप यानी ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में आ रही हैं, इसकी बेताबी भी होती है।

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्मों की एंट्री हुई जिसमें से एक बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करने वाली फिल्म थंडेल (Thandel) भी है।

चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी एक्शन और रोमांस जॉनर की फिल्म थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को न केवल अच्छे रिव्यू मिले, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की। अगर आपने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया है तो फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि थिएटर रिलीज के ठीक एक महीने बाद इसे ओटीटी पर भी उतार दिया गया है।

किस ओटीटी पर रिलीज हुई थंडेल?

जी हां, थंडेल को अब आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं। काफी समय से थंडेल के ओटीटी रिलीज को लेकर बज बना हुआ था। अब आखिरकार यह अनाउंस कर दिया गया है कि यह किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। थंडेल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा। शुक्रवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स ने इसकी अनाउंसमेंट की। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा गया, "एक ऐसा प्यार जो समय, सीमाओं और नियति के खिलाफ लड़ा।"

7 फरवरी से थंडेल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी है। दर्शक इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं। सोशल मीडिया पर इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच खुशी का माहौल है। कुछ लोगों ने इसे अपनी ऑल टाइम फेवरेट मूवी बताई है।

थंडेल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

11.5 करोड़ से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली फिल्म थंडेल 2025 की हिट फिल्मों में शुमार हो गई है। कम बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है। यह नागा चैतन्य की अभी तक की एक मात्र फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म में नागा चैतन्य के साथ लीड रोल में साई पल्लवी (Sai Pallavi) हैं। फिल्म की कहानी एक मछुवारे पर आधारित है जो गलती से पाकिस्तान का बॉर्डर क्रॉस कर लेता है और वहां से निकलने की जर्नी तकलीफों से भरी रही। यह सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments