बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान के फैंस को उनकी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का बेसब्री से इंतजार है. ये इसी साल ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज होने वाली है.
साल 2023 में सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ने भी ईद के मौके पर थिएटर में दस्तक दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठीक कमाई की थी. हालांकि हर किसी को सलमान खान की फिल्म सिकंदर से काफी उम्मीदें हैं. आइए ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान की इन 5 फिल्मों के बारे में जो ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं और उन्होंने बंपर कमाई की थी.
बता दें कि ईद पर फिल्म रिलीज करने का सिलसिला साल 2009 में फिल्म वांटेड से शुरू हुआ था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. तब से, सलमान खान लगभग हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज करते हैं. हालांकि इस सिलसिले के बीच साल 2023 में उनकी फिल्म ईद पर अपना जादू नहीं चला सकी थी और फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया थी. इसी के साथ-साथ रेस 3, ट्यूबलाइट जैसी फिल्में भी ईद पर ही रिलीज की गई थीं.
इन फिल्मों ने ईद पर रिलीज के बाद मचाया धमाल
एक था टाइगर
साल 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में जादू चला था. इस फिल्म में लीड रोल में सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं. इसे 75 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने भारत में 183 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
किक
साल 2014 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किक' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 378 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इस फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ रुपये था.
बजरंगी भाईजान
साल 2015 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 922.17 करोड़ रुपये की कमाई की थी और ये फिल्म 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी.
सुल्तान
साल 2016 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को 90 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 623.33 करोड़ कमाए थे.
भारत
साल 2019 में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'भारत' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसने कुल 321 करोड़ की कमाई की थी.
Comments