टेंशन फ्री होकर खेलें होली,वॉटर प्रोटेक्शन वाले दो धांसू फोन..फ्लिपकार्ट डील में कीमत हुई कम

टेंशन फ्री होकर खेलें होली,वॉटर प्रोटेक्शन वाले दो धांसू फोन..फ्लिपकार्ट डील में कीमत हुई कम

अगले हफ्ते होली है। होली खेलते वक्त सबसे बड़ी टेंशन होती है कि पानी से फोन को कोई डैमेज न हो। वॉटर प्रोटेक्शन जैसे IP68 और IP69 रेटिंग वाले फोन्स आपकी इस टेंशन को दूर कर सकते हैं।अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं और होली खेलते हुए बेस्ट फोटो और वीडियो कैप्चर करना चाहते हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको IP68 और IP69 वॉटर प्रोटेक्शन रेटिंग वाले दो धांसू फोन के बारे में बता रहे हैं।

खास बात है कि 13 मार्च तक चलने वाली फ्लिपकार्ट की बिग बचत डेज सेल में ये फोन बेस्ट ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में मोटोरोला और रियलमी का फोन शामिल है। आप इन फोन को सेल में बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज बोनस में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

रियलमी नारजो 14x 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 10,650 रुपये तक का फायदा हो सकता है। यह इस सेगमेंट में आने वाला अकेला ऐसा फोन है, जो IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस ऑफर करता है। फोन में कंपनी 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है। यह 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है।

मोटोरोला एज 50

8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है। सेल में आप इसे 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 14,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में IP68 अंडरवॉटर प्रोटेक्शन मिलेगा। स्मार्ट वॉटर टच फीचर वाले इस फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यह 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments