इंडियन मार्केट में किफायती 7-सीटर गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड है। इस सेगमेंट में Kia की पॉपुलर Carens MPV को भी ग्राहकों के बीच शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसका अंदाजा आप बिक्री के आंकड़ों से लगा सकते हैं।जी हां, Kia Carens ने लॉन्च के 36 महीने बाद ही 2 लाख यूनिट सेल्स का माइलस्टोन हासिल कर लिया है।
Kia Carens को फरवरी-2025 में भी 5,318 नए ग्राहकों ने खरीदा है। कैरेंस भारतीय बाजार की एक पॉपुलर 7-सीटर MPV है। यह डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके चलते अच्छी बिक्री होती है। घरेलू बाजार में इसका सीधा मुकाबला Maruti Ertiga से है। आइए इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं।
2025 Kia Carens Price Details: इंडियन मार्केट में किआ कैरेंस की कीमत 10.60 लाख रुपये से लेकर 19.70 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है। कंपनी इसे Premium, Prestige, Prestige Plus, Luxury Plus और X-Line जैसे वेरिएंट्स में बेचती है।
इंजन और परफॉर्मेंस: Kia Carens में पहला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115ps की पावर और 144nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे आप 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। वहीं, इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट भी मिलता है, जो 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
टर्बो यूनिट को आप 6-स्पीड iMT और 7-DCT ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं। इसके अलावा एकमात्र 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन भी मिलता है। इसके साथ ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर (AT) ऑफर किए जाते हैं।
Kia Carens के फीचर्स और सेफ्टी: किआ कैरेंस में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल-पेन सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 10.1-इंच रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।
इसके अलावा पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस 7-सीटर गाड़ी में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर और डुअल डैशकैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
DriveSpark Hindi की राय: Kia Carens उन ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो 10-15 लाख के बजट में स्पेसियस कार तलाश रहे हैं। हालांकि, अगर आप ज्यादा माइलेज चाहते हैं, तो इस बजट में Maruti Ertiga CNG भी मिल जाएगी।
Comments