एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हो जाए सावधान!100 प्रतिशत चार्ज करना पड़ेगा भारी

एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स हो जाए सावधान!100 प्रतिशत चार्ज करना पड़ेगा भारी

नई दिल्ली :  iPhone हो या एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर अपने डिवाइस को 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं। यूजर्स को लगता है कि ऐसा करने पर उनका फोन पूरा चार्ज होगा। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि फोन की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज करना बैटरी हेल्थ के लिए हानिकारक हो सकता है। Apple भी अपने यूजर्स को बैटरी फुल चार्ज करने को लेकर चेतावनी दे चुका है। कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से बैटरी हेल्थ खराब हो सकती है।

क्यों 100% चार्ज करना है खतरनाक

iPhone को बार-बार 100% चार्ज करने से बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और इससे बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। इसके साथ ही अगर आपका फोन हमेशा फुल चार्ज पर रहता है तो बैटरी की कैपेसिटी भी खराब हो जाती है। इसके साथ ही बैटरी लाइफ बुरी तरह से प्रभावित होती है। ऐसे में एपल भी अपने यूजर्स को सलाह देता है कि आईफोन को हमेशा 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचना चाहिए। इससे बैटरी हेल्थ इंप्रूव रहती है।

चार्जिंग के दौरान कौन-सी गलतियां न करें?

डिवाइस को 100% चार्ज करने के अलावा, Apple का यह भी कहना है कि सस्ते और लो क्वालिटी वाले चार्जर्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए। ऐसे थर्ड पार्टी चार्जर न फोन के लिए खतरनाक हैं, बल्कि ये बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।Apple अपने यूजर्स को हमेशा Made for iPhone चार्जर या USB 2.0 वाले चार्जर इस्तेमाल करने की सलाह देता है।

 

Apple का बैटरी बचाने के लिए स्मार्ट फीचर

Apple ने बैटरी सेविंग के लिए आईफोन यूजर्स के लिए खास फीचर भी रिलीज किया है। एपल ने इस फीचर को ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग (Optimized Battery Charging) नाम दिया है। आईफोन का यह फीचर यूजर्स की चार्जिंग पैटर्न को समझकर बैटरी हेल्थ को खराब होने की गति को कम करता है।

iPhone 15 लाइनअप, iPhone 16 लाइनअप और लेटेस्ट iPhone 16e में यूजर्स फोन में चार्जिंग लिमिट को सेट कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से यूजर्स आईफोन को 100 प्रतिशत चार्ज होने से रोक सकते हैं।

Optimized Battery Charging कैसे करें इस्तेमाल
स्टेप 1 - सबसे पहले आपको Settings मेन्यू में जाना है। इसके बाद आपको Battery ऑप्शन में Battery Health & Charging को सलेक्ट करना है।
स्टेप 2 - यहां आपको Optimized Battery Charging को इनेबल करना है।
स्टेप 3 - इस ऑप्शन के जरिए यूज़र्स चार्जिंग लिमिट सेट कर सकते हैं।
इस सेटिंग के जरिए आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस की बैटरी हेल्थ को इंप्रूव कर सकते हैं। जब भी अपना फोन चार्ज करें तो याद रखें कि 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही हमेशा एपल सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करें।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments