आज 11 मार्च का दिन मूलांक 2 वालों के घर पर होली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और लाभ के अच्छे अवसर भी मिलेंगे. मूलांक 6 वाले जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और होली को लेकर प्लानिंग भी करेंगे. वहीं मूलांक 8 वाले नौकरी पेशा जातक ऑफिस में होली की पार्टी का आनंद ले सकते हैं. अंक ज्योतिष से जानें आज का अंकफल.
अंक 1 (किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 वालों के लिए मंगलवार का दिन मध्यम फलदायी रहने वाला है. आज आपको इच्छा के अनुसार काम ना कर पाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको शांत रहना चाहिए और चीजों को वैसे ही होने देना चाहिए जैसा वे चल रही हैं. घर में किसी के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़े चिंतित हो सकते हैं. विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे.
अंक 2 (किसी भी माह की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. घर पर होली की तैयारियां शुरू हो जाएंगी और होली के सामान की भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. नौकरी करने वाले अधिकारियों से होली की छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं. वहीं व्यापारियों को होली के सामान की अच्छी बिक्री होगी और लाभ के अच्छे अवसर भी मिलेंगे. दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
अंक 3 (किसी भी माह की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 वाले आज उत्साह के मूड में रहेंगे और कार्यों को लेकर फोकस बना रहेगा. नौकरी व व्यापार करने वालों को अच्छा फायदा होगा और कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी. लव पार्टनर से मिलने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहेंगे, लेकिन परिस्थितियां अनुकूल नहीं लग रही हैं. माता पिता के साथ किसी तीर्थस्थल पर जाने की योजना बनाएंगे.
अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 वालों के लिए मंगलवार का दिन काम में बेहतर करने का हो सकता है, इसलिए अपने काम को पूरे उत्साह के साथ करें और निराश ना हों. आप अपने मन में कई चीजों के बारे में सोचते रहेंगे. आप किसी पर गुस्सा भी कर सकते हैं, इसलिए शांत रहना जरूरी है. नौकरी व कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है.
अंक 5 (किसी भी माह की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 वालों के लिए मंगलवार का दिन सामान्य रहने वाला है. आज आप मौज-मस्ती के मूड में रहने वाले हैं, ऐसे में कई मामलों में आपके काम भी रुक सकते हैं. नौकरी करने वालों को अधिकारियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों की होली के सामान की अच्छी बिक्री होगी और बिजनस विस्तार की योजना भी बनाएंगे.
अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 वाले आज प्यार और रोमांस को लेकर अधिक उत्साहित रहेंगे. साथ ही पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ की कुछ अतिरिक्त गतिविधियों में भी खुद को व्यस्त रखने वाले हैं. किसी पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है और रोजगार की तलाश करने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और होली को लेकर प्लानिंग भी करेंगे.
अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, और 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 वालों को आज काम पर ध्यान देने की जरूरत है अन्यथा परेशानी हो सकती है. पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा झगड़े बढ़ सकते हैं. पति-पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. बच्चों के किसी काम को लेकर भागदौड़ करनी पड़ सकती है. निवेश करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें.
अंक 8 (किसी भी माह की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
मंगलवार के दिन मूलांक 8 वालों को नई चीजें सीखने को मिल सकती हैं, जिससे ज्ञान में वृद्धि होगी और फायदा भी मिल सकता है. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आज वापस मिलने की संभावना बन रही है. नौकरी करने वाले आज उत्साहित रहेंगे और ऑफिस में होली की पार्टी का आनंद ले सकते हैं. छात्रों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा.
अंक 9 (किसी भी माह की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 वालों को आज किसी खास व्यक्ति से संपर्क हो सकता है. कोई काम अचानक मिल सकता है. खुद को प्रेरित करने के लिए आज आपको अपनी रुचि का काम करना चाहिए. सरकारी काम से जुड़े संबंधों के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. नौकरी करने वालों का अधिकारियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है.
Comments