ईडी की जांच पर बोले भूपेश बघेल,किसी की हिम्मत नहीं कि वो मुझे छू सके..मैं तो.....

ईडी की जांच पर बोले भूपेश बघेल,किसी की हिम्मत नहीं कि वो मुझे छू सके..मैं तो.....

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शराब घोटाले मामले में छापेमारी पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ईडी के पास कोई ईसीआईआर नंबर नहीं है. जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था.

किसी की हिम्मत नहीं है कि वो मुझे छू सके.ये सब बीजेपी की राजनीतिक साजिश है. उनका काम हमें परेशान करना है.

दरअसल, सोमवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए सोमवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे के कई ठिकानों पर छापेमारी की. जिसपर अब पूर्व सीएम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इस एक्शन को सत्तारूढ़ दल की साजिश करार दिया है.

भूपेश बघेल ने कहा, 'किसी की हिम्मत नहीं है कि वो भूपेश बघेल को छू सके. भूपेश बघेल मौत से भी नहीं डरते. मुझे ना हारने का डर है ना मरने का. ED के पास कोई ECIR नंबर नहीं है. जब हमने इसके बारे में पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था. 7 साल पहले मेरे खिलाफ एक गंभीर आरोप लगाया गया था. उस मामले में कुछ नहीं मिला, क्योंकि SC ने मुझे बरी कर दिया. इस मामले में भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा.'

'ये सब BJP की राजनीतिक साजिश'

उन्होंने कहा, 'ये सब भाजपा द्वारा राजनीतिक साजिश है. उनका काम हमें परेशान करना है. मैं आज सुबह उठा, चाय पी रहा था. उन्होंने कहा कि हम ईडी से हैं, मैंने कहा स्वागत है. मैं तीन साल से इंतजार कर रहा हूं, उनके पास सर्च वारंट नहीं था.'

पूर्व सीएम ने मीडिया में चल रही खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'खबरों में चल रहा है कि कैश गिनने वाली मशीनें आ गई हैं. मेरी बहू को शादी से पहले बैंक में काम करना पड़ता है. उसने कहा मैं इतना कैश हाथ से गिन लेती थी. मशीन की जरूरत नहीं पड़ती.'

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद

वहीं, ईडी की छापेमारी को दौरान उनके बंगले के बाहर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का पूर्व सीएम ने धन्यवाद किया है. और कहा कि कांग्रेस को पूरी एकता के साथ एकजुट रहना चाहिए. इस बार यह मेरा घर है, अगली बार ये किसी और का होगा. हमें एकजुट रहना चाहिए. मेरे घर से जो 35 लाख नकद बरामद हुए हैं, वह सब हमारे कृषि व्यवसाय से आए हैं और हम में से ज्यादातर लोग अच्छी कमाई करते हैं. ये कांग्रेस के खिलाफ भाजपा की साजिश है, ताकि हमें बदनाम किया जा सके.

'ईडी की टीम ने किया नाशता'

उन्होंने दावा किया कि ईडी ने नाश्ता भी किया. अगर पूर्व सीएम के घर पर कुछ घंटों तक छापेमारी चलती है और फिर टीम चली जाती है, तो ये तय है कि उन्हें कुछ नहीं मिला. मुझे पंजाब का प्रभारी बनाया गया है. इसलिए छापेमारी हुई है, ताकि मैं हतोत्साहित हो जाऊं. किसी से पूछताछ नहीं की गई. वो केवल यह जानना चाहते थे कि हमारे घर पर कितनी नकदी, सोना, चांदी है. उनके पास कोई ECIR नंबर नहीं था.

भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पर निशाना साधते हुए कहा, वह केवल कागज पढ़ते हैं. वो सवालों से भागते हैं. पर हम आम आदमी, बेरोजगारों, किसानों, गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments