बिट्टू के पापा---- राधिका खेड़ा 

बिट्टू के पापा---- राधिका खेड़ा 

रायपुर :   पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई पर राधिका खेड़ा ने भी एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'बिट्टू के पापा', दिल्ली वाली 'दीदी' की खुशामद में आपने छत्तीसगढ़ के युवाओं के सपने कुचले, किसानों के बच्चों के भविष्य से खेला और महतारियों को ठगकर उनकी आखों में आंसू दिए! अब 'नोट गिनने' की मशीन चीख-चीखकर बता रही है. छत्तीसगढ़ियों के हक का पैसा 'ग़रीबों की झोपड़ी' की जगह 'दिल्ली के दरबार' पहुंचा.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर भूपेश बघेल भूपेश बघेल के घर पर ईडी की टीम ने छापा मारा. घर के कैश जब्त करने के बाद नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई गई थी.

इस बीच छापेमारी कर लौट रही ईडी की टीम पर हमला भी कर दिया गया. बताया जा रहा है कि टीम जैसी ही उनके घर से बाहर निकली अचानक लोगों ने कार पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा. काफी मुश्किल से ईडी की टीम को वहां से बाहर निकाला गया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ की जाएगी. ईडी ने चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है.

बता दें कि ईडी की ये छापेमारी वित्तीय अनियमितता और मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा हुआ है. इधर, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई पर भाजपा ने एक्स पर पोस्ट किया. लिखा, 'भूपेश बघेल और उसके बेटे चैतन्य के घर कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने कार्रवाई की.' इतना ही नहीं कार्टून पोस्टर रिलीज कर बीजेपी ने भूपेश बघेल, चैतन्य और देवेंद्र यादव पर तंज कसा.

भूपेश बघेल ने ED की कार्रवाई की बताया साजिश

के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को बीजेपी की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि बदनाम करने के लिए ईडी ने रेड की हुई है. पंजाब का प्रभार मिला है, महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई इससे बीजेपी बौखला गई है. सिर्फ बदनाम करने के लिए ईडी की कार्रवाई की गई है. कांग्रेस नेता ने बताया कि ईडी पेन ड्राइव जप्त करके ले गई है. सोना-चांदी नहीं ले गई. 33 लाख कैश मिला, वो लेकर गए है.

भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में सवाल पूछना अपराध हो गया. 8 दिन के भीतर कवासी लखमा को जेल में डाल दिया गया. सवाल करने पर भाजपा बौखला गई है. ईडी की ये कार्रवाई बौखलाहट का ही नतीजा है. भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि ईडी जो नगद लेकर गई है, उसका हिसाब हम दे देंगे. देशवासी जान गए है कि भाजपा बौखलती है तो परेशान करती है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments