सरकार इस बिजनेस के लिए दे रही सहायता,आज ही शुरू करें होगा लाखों में मुनाफा  

सरकार इस बिजनेस के लिए दे रही सहायता,आज ही शुरू करें होगा लाखों में मुनाफा  

 बिजनेस आज के समय में नौकरी से कहीं अधिक लाभदायक है. अगर आप भी हाल फिलहाल में अपना खुद का नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे शुरू कर आप कुछ ही महीने में अच्छी मोटी कमाई कर सकते हैं. जिस बिजनेस की हम बात करने जा रहे हैं. उसे आप गांव औऱ शहर, दोनों जगहों पर छोटे या फिर बड़े स्तर पर सरलता से खोल सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कम बजट का बेहतरीन बिजनेस हनी का बिजनेस/Honey Business है. ऐसे में आइए आज हनी बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...

हनी का बिजनेस/Honey Business

हनी हाउस/Honey House और हनी प्रोसेसिंग प्लांट/Honey Processing Plant के बिजनेस से आप हर महीने हजारों-लाखों की कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है, जो शायद ही कभी बंद होता होगा. हनी के बिजनेस को शुरू करने में सरकार की तरफ से भी सहयोग मिलता है. सेहत के लिए हनी/Honey बहुत लाभकारी होता है. मौजूदा समय में कई लोग इस बिजनेस से लाखों रुपए कमा रहे हैं. ऐसे में हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस एक फायदे का सौदा हो सकता है.

हनी का बिजनेस ऐसे होता है/This is Honey's business

आजकल कई बड़ी कंपनियां शहद बनाकर पैकिंग में बेच रही हैं. बता दें कि मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉकल एंड मी‍डियम एंटरप्राइजेज (MSME) के तहत खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की तरफ से  कई प्रोग्राम चलाए जाते हैं. इनके द्वारा हनी हाउस और प्रोसेसिंग प्लांट का काम किया जा सकता है.

हनी बिजनेस में निवेश/Investing in the Honey Business

खादी और विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन (KVIC) के मुताबिक, अगर आप 20 हजार किलोग्राम शहद बनाने वाले प्लांट लगाना चाहते हैं, तो इसमें लगभग 24 लाख 50 हजार रुपए की लगात आएगी. इसमें 16 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा. साथ ही 6 लाख 15 हजार रुपए सब्सिडी के रूप मिल जाएंगी. इसका मतलब है कि आपको इस बिजनेस में सिर्फ 2 लाख 35 हजार रुपए तक की लागत लगानी होगी.

हनी बिजनेस में सरकारी मदद/Government help in Honey Business

अगर आप हनी हाउस और इसके प्रोसेसिंग प्लांट का बिजनेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए सरकार की तरफ से लगभग 65 प्रतिशत तक का लोन मिल सकता है. इसके अलावा कमीशन आपको 25 प्रतिशत सब्सिडी भी देता है. इस बिजनेस में आपको सिर्फ 10 प्रतिशत तक की राशि लगानी होगी.

हनी बिजनेस से मुनाफ़ा/Profits from Honey Business

बाजार में अगर शहद की कीमत/ Honey Price 250 रुपए प्रति किलोग्राम है और आप सालाना लगभग 20 हजार किलोग्राम शहद बनाकर तैयार करते हैं, तो सालाना 48 लाख रुपए की बिक्री हो सकती है. बिजनेस के बाकी सब खर्च निकालकर आप इससे सालाना लगभग 13 लाख रुपए तक का मुनाफ़ा पा सकते हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments