बचेली : थाना बचेली के अपराध क्रमांक 11/2025 के प्रकरण में घटना दिनांक 24 फरवरी 2025 को दोपहर करीबन 12-00 बजे बचेली होटल हिलटॉप के पास आरोपी किशोर एवं ईश्वर सोनानी दोनो भाईयों के द्वारा प्रार्थी विक्की कश्यप निवासी किरन्दुल को पुरानी विवाद को लेकर प्रार्थी को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला कर आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे जिस पर थाना बचेली पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक गौरव राय जिला दंतेवाड़ा के दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण के आरोपियो का शीघ्र गिरफ्तार करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल टीम गठित कर आरोपियो के पतासाजी हेतु लगातार जिला बीजापुर व शरहदी जिलो में दबिश देकर पता तलाश किया गया एवं पता तलाश हेतु मुखबीर लगाये गये जो दिनांक 10 मार्च 2025 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि दोनो सातिर अपराधी से पुराना मार्केट बचेली तरफ घूम रहे है जिस पर तत्काल टीम बनाकर दबिश देकर घेराबंदी कर उक्त आरोपियो को पकड़ा गया एवं उनसे घटना में प्रयुक्त 02 नग लोहे की चाकू एवं एक मोटर सायकल बरामद किया गया है।आरोपीगण सातिर अपराधी है।थाना बचेली पुलिस द्वारा सातिर अपराधियो पर नकेल कसने एवं होली त्यौहार नजदीक होने एवं गुंडा बदमाश एवं आसामजिक तत्वो पर कार्यवाही लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।दिनांक 10 मार्च 2025 को आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।दंतेवाड़ा पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार दोपहर 12:30 बजे उक्त जानकारी मीडिया को दी गई।
Comments