रायपुर : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की टीम ने दबिश दी। ED की टीम चार गाड़ियों में उनके भिलाई पदुमनगर स्थित आवास पर दबिश दी । वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को पूछताछ के लिए तलब किया है। ईडी ने उन्हें 15 मार्च को पेश होने का नोटिस दिया है। यह नोटिस आज सर्चिंग अभियान के दौरान जारी किया गया। ईडी की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जांच करते हुए यह कार्रवाई की है।
भूपेश बघेल ने कहा, "...वो नोट गिनने की मशीन लेकर आए थे लेकिन सिर्फ 33 लाख रुपए मिले, जो बहुत बड़ी राशि नही है...कुल मिलाकर यह बात है कि मुझे बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है...मुझे कोई समन जारी नही हुआ...जो प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे। हम भाग नहीं रहे। जब-जब में प्रदेश से बाहर गया हूं तब-तब छापा पड़ा है...4 साल हो गए हैं और अभी तक वो जांच नहीं कर पाए। जांच कब पूरी होगी?..."
Comments