डौंडीलोहारा : बहुचर्चित नगर पंचायत नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद का चुनाव आज संपन्न हुआ और इस चुनाव के लिए भाजपा की ओर से प्रभारी के तौर पर बालोद के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नगरपालिका बालोद अध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी राकेश यादव भी पहुंचे हुए थे वहीं स्थानीय नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम देवेंद्र जायसवाल वह वरिष्ठ कार्यकर्ता इस चुनाव को लेकर पहले से ही सक्रिय थे एक विशेष रणनीति के तहत सभी पार्षदों को एकजुट करते हुए किसी भी तरह से विपक्ष को मौका न देने की रणनीति बनाते हुए विजीय वरिष्ठ भाजपा पार्षदों को विश्वास में लेकर सामान्य वर्ग से कनिष्ठ भाजपा सदस्य नेहा उपाध्याय को नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद हेतु अपना प्रत्याशी बनाया प्रत्याशी बनाया साथ ही साथ तीन निर्दलीय पार्षदों का भी विश्वास प्राप्त किया यह भी जनमानस में एक चर्चा का विषय है।
विदित हो कि पिछले पंचवर्षीय नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस के पास बहुमत नहीं होने के बाद भी विशेष रणनीति के तहत उन्होंने अपना अध्यक्ष बनाया लेकिन इस बार कांग्रेस मे किसी प्रकार की सक्रियता नजर नहीं आया और न इस हेतु किसी प्रकार के रणनीति नहीं बनाई और न ऐसा प्रयास करते हुए दिखे जो कि कांग्रेस के गढ़ में जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है, कांग्रेस ने अंतिम समय में किशोर दीवान को अपना प्रत्याशी बनाया जानकारी के लिए बता दें कि 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत डौडी लोहारा में 8 पार्षद बीजेपी से चार पार्षद कांग्रेस से और तीन निर्दलीय पार्षद विजयी हुए हैं।
मतदान के बाद अध्यक्ष और 15 पार्षद मिलाकर कुल 16 वोटो में से 12 वोट नेहा उपाध्याय को मिले और कांग्रेसी पार्षद किशोर दीवान को चार वोट प्राप्त हुआ। इस तरह नेहा उपाध्याय ने जीत दर्ज की। इस जीत के उपरांत नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय को मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा सहित चुनाव प्रभारी राकेश यादव अन्य नेताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया इस तरह अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही सीट पर डौंडीलोहारा में भाजपा का कब्जा हो गया है। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नेताओं में हर्ष का माहौल है।
चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे भाजपा नेता राकेश यादव उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई नेहा उपाध्याय को बधाई देते हुए कहा कि मिलजुल कर काम करेंगे और नगर विकास की नई गाथा लिखेंगे। नगर में बहुत चर्चित इस चुनाव में प्रभारी राकेश यादव, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोहारा कुसुम शर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, हरीश कटझरे, पालक ठाकुर, संदीप लोढा, जशराज शर्मा , धर्मेंद्र निषाद, अरूण उपाध्याय, सुभद्रा ताडेकर, ममता यादव, ममता शर्मा, गायत्री देवांगन, नेहा उपाध्याय, सूर्यकला ठाकुर, रेवती कोलहारे, दसोदा भूआर्य,शिवानी भंसाली, रहिमत कोसमा, अशोक उइके , प्यारेलाल निषाद, पायल सोनी, लता गुप्ता, पलाश गुप्ता, शोभा राजपूत, बीरसिह कोसमा, महावीर तातेड , धीरेंद्र टाक, पलाश गुप्ता, राजू भंसाली, धीरज जैन,दिलीप बाफना, संदीप भंसाली तुकाराम साहू आरती सचेती, प्रणव साहू निखिल शर्मा, मनीष राजपूत सुरेश देवांगन सोमेन्द्र देशमुख धन्नो यादव संतोष यादव आदि मौजूद रहे।
Comments