भोरमदेव महोत्सव 26 और 27 मार्च को, तैयारियां शुरू

भोरमदेव महोत्सव 26 और 27 मार्च को, तैयारियां शुरू

कवर्धा टेकेश्वर दुबे 11 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक पुरातात्विक और जनआस्था के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भोरमदेव महोत्सव का आयोजन आगामी 26 और 27मार्च 2025 को होगा। महोत्सव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। इस दो दिवसीय मोहत्सव में छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, रीति रिवाजों के साथ बॉलीवुड की सुमधुर गीत-संगीत की महफिल से महोत्सव का मंच गुंजेंगा। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भोरमदेव महोत्सव की तैयारियों के सिलसिले में अधिकारियों की संयुक्तत बैठक लेकर आयोजन की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे है।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भोरमदेव महोत्सव 2025 को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन समिति और समस्त व्यवस्था के लिए अधिकारियों की टीम गठन किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम चयन समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी है। सहायक नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हर्षलता वर्मा, संयोजक सहायक आयुक्त स्वर्णीम शुक्ला, सदस्य सहायक संचालक एमके गुप्ता, उपसंचालक समाज कल्याण अभिलाषा पाण्डा को बनाया गया है। समिति भोरमदेव सांस्कृतिक कार्यक्रम के संपूर्ण आयोजन के लिए सुमुचित आवश्यक कार्यवाहीं करेंगे। इसके साथ ही समस्त व् व्यवस्था के लिए जिला पंचायत सीईओ अजय त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर आरबी देवांगन, जिला कोषालय अधिकारी मिर्जा इश्तियाक अहमद बेग, कार्यपालन अभियंता रंजित अशोक और अभिजीत चौधरी को जिम्मेदारी दी है।  

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था बस स्टैण्ड पर मार्गदर्शन कराना पार्किंग व्यवस्था, पैट्रोलिंग व्यवस्था मोबाईल पार्टी की व्यवस्था की जिम्मदारी दी गई है। इसी प्रकार सत्कार व्यवस्था, वनमण्डलाधिकारी कबीरधाम को मंच एवं बेरिकेट्स हेतु आवश्यक बास-बल्ली की व्यवस्था, अतिरिक्त कलेक्टर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बोड़ला, कवर्धा को संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी, विभागीय प्रर्दशनी एवं स्टाल प्रभारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कवर्धा को दिया गया है। भोरमदेव तालाब एवं आस-पास साफ-सफाई, पर्यटन मंडल मोटल नागमोरी में व्ही.व्ही.आई.पी भोजन, स्वलपाहार, गार्डन में साफ-सफाई, जिला सेनानी नगर सेना को नौकायन गोताखोर जाल, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि., भोरमदेव मंदिर प्रांगण मंच, विश्राम गृह, स्थायी स्वागत द्वार की साफ-सफाई पुताई, बेरीकेटिंग व हैलीपेड व्यवस्था, मेला स्थल पर विभागीय प्रर्दशनी का स्टाल व्यवस्था, भोरमेदेव रेस्ट हाउस, स्टेज निर्माण साज, सजावट, तकनीकी सहायता, कार्यपालन अभियंता ग्रायां सेवा सभाग को धर्मशाला मुख्य सड़क से कार्यक्रम स्थल एप्रोच रोड लक्ष्मण झूला गार्डन पत्थर पिल्हर एवं पुलिया का चिन्हाकन, मरम्मत एवं दुरुस्ती, कार्यपालन अभियंता ग्रा. यां सेवा संभाग कवर्धा को, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग को पर्यटन मण्डल मोटल में व्ही व्ही. आई.पी भोजन व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बोड़ला, कवर्धा को सड़क किनारे के संपूर्ण ग्रामों में साफ-सफाई की आवश्यक व्यवस्था, चिल्फी-मोरमदेव मार्ग, कवर्धा-भोरमदेव मार्ग, बोडला-भोरमदेव मार्ग में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों के स्वागत द्वार की व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी न.पा.प. कवर्धा को कार्यक्रम स्थल, मंदिर प्रांगण एवं आस-पास की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था, अस्थायी एवं चलित शौचालयों की व्यवस्था, पानी टेंकर की व्यवस्था।

इसी तरह सहायक आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग को आदिवासी, बैगा नृत्य का प्रदर्शन एवं उनके कलाकारों की सम्पूर्ण व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मोबाईल एम्बुलेस, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, दवाईयाँ, चिकित्सक दल मय स्टाफ की व्यवस्था -मेला स्थल पर, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड को मेला स्थल पर पेयजल व्यवस्था, टेपनल की आवश्यक व्यवस्था, बोरिंग की साफ-सफाई, पानी पाऊच की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता गृह निर्माण को आमंत्रण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र मुद्रण, मोमेन्टो की व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी को मंदिर प्रांगण के मंदिर एवं मंच में पूजा व्यवस्था, स्कूलीय बच्चों के कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था, खाद्य अधिकारी, जिला विपणन, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति और वेयर हाउस को भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था, एमडी कवर्धा और पंडरिया को वीआईपी और वीवीआईपी सत्कार व्यवस्था, तहसीलदार श्री विकास जैन, खाद्य निरीक्षक, कवर्धा, बोड़ला को भोजन पास की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी को सर्किट हाउस कवर्धा में अति. विशिष्ट व्यक्तियों एवं कलाकारों के रूकने तथा भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था, कवर्धा से भोरमदेव कार्यक्रम स्थल लाने एवं ले-जाने की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता, छ.रा.वि.वि.कम्पनी मर्या.को मेला स्थल, मंच, मंदिर, मंदिर प्रांगण एवं रेस्ट हाऊस, भोरमदेव सर्किट हाऊस कवर्धा में समुचित विद्युत आपूर्ति, अनुविभागीय अधिकारी, लो.नि.वि. (वियां) को कार्यक्रम स्थल तथा मुख्य मंच में विद्युत व्यवस्था तथा जनरेटर व्यवस्था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी (रा.) बोड़ला, तहसीलदार, बोड़ला को कार्यक्रम स्थल पर अतिविशिष्ट, विशिष्ट अतिथियों व गणमान्य नागरिकों की बैठक व्यवस्था, तहसीलदार, बोड़ला, थाना प्रभारी, बोड़ला को मार्गदर्शन, नियंत्रण कक्ष व्यवस्था, तहसीलदार, बोड़ला को पर्याप्त संख्या में पटवारी, कोटवार की व्यवस्था सभी शिफ्टों में रखेंगे, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बोड़ला, कवर्धा, जिला सत्कार अधिकारी, कार्यपालन अभियंता, प्र.म.ग्रा.स.यो. को विशिष्ट, अतिविशिष्ट एवं कलाकारों की स्वागत व्यवस्था, मंच प्रभारी एवं वालेन्टियर व्यवस्था एवं वाहन व्यवस्था,कलाकारों के आवास की व्यवस्था, अवधेशनंदन श्रीवास्तव, सहायक परियोजना समन्वयक रा गां शि मि कबीरधाम, श्रीमती मीरा देवांगन को उद्घोषणा कार्य, सहायक संचालक उद्यान को मंदिर एवं कार्यक्रम स्थल पर स्वागत हेतु पुष्प माला, गुलदस्ता इत्यादि की व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जन. पंचायत बोड़ला दीपदान की व्यवस्था, और जिला परिवहन अधिकारी को रात्रि के समय वाहन व्यवस्था, सहायक संचालक, जनसम्पर्क को सम्पूर्ण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार, समस्त पत्रकारगणों हेतु आवश्यक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments