परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष चुनाव में भाजपा से लुकेश्वरी निषाद ने जीत हासिल की थी साथ ही बीजेपी से छः पार्षदों ने भी जीत हासिल की थी। वहीं कांग्रेस के नौ पार्षदों ने जीत हासिल की थी जिसके बाद उपाध्यक्ष चुनाव में अंततः कांग्रेस के समीम ख़ान ने उपाध्यक्ष पर जीत हासिल की।
वहीं शपथग्रहण समारोह को लेकर यहां दोनों ही पार्टियां में कुछ खींचतान भी देखने को मिला, जहां भाजपा पार्षद एवं अध्यक्ष ने शपथ ग्रहण समारोह मंगल भवन में शपथ ली तो वहीं कांग्रेस के पार्षदों ने नगर पंचायत में शपथ ग्रहण की।
इसी क्रम में जीत हासिल करने के बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष समीम ख़ान ने आभार रैली निकाल कर सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर में पटाखे फोड़ कर ढोल नगाड़ों के साथ नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्षदों सहित राजमहल के राजपरिवार व पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नगर के वरिष्ट नागरिकों के साथ ही बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
अब आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि नगर के विकास में सत्ता पक्ष और विपक्ष एक साथ मिलकर विकास कार्य करेंगे या शपथग्रहण समारोह जैसे अलग अलग दिखाई देंगे या फिर नगर विकास के लिए एक साथ मिलकर कार्य करेंगे ये आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा।