पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक को 20 घंटे से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन पाक सेना बलूच विद्रोहियों के कब्जे से इस जाफर एक्सप्रेस को अब तक छुड़ा नहीं पाई है.
पाकिस्तान सेना और सुरक्षा बलों ने बीती रात जफर एक्सप्रेस पर कब्जा करने के लिए तमाम कोशिशें की, लेकिन तीन तरफ पहाड़ और एक तरफ सुरंग ने उनकी तमाम कोशिशों को नाकाम कर दिया. आलम यह है कि जाफर एक्सप्रेस जहां मौजूद है, पाकिस्तानी सुरक्षा बल उससे एक किलोमीटर दूर ही डेरा डाले हैं. उन्होंने यहां कई किलोमीटर के इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. मौके पर पाकिस्तान सेना के जेट विमान, गन फ्लाइट हेलीकॉप्टर और अनेक ड्रोन भी मौजूद हैं, लेकिन जाफर एक्सप्रेस पर विद्रोहियों का कब्जा अभी भी बरकरार है.
इस बीच विद्रोहियों ने 104 आम नागरिकों को ट्रेन से रिहा कर दिया है. ये लोग जब पास के स्टेशन पर पहुंचे तो उन्होंने पाकिस्तान सेना की पोल खोल दी. दरअसल पाकिस्तानी प्रशासन यह दावा कर रहा है कि उसने जफर एक्सप्रेस में मौजूद अनेक लोगों को बचा लिया है. वीडियो में जफर एक्सप्रेस से छूटा हुआ एक व्यक्ति साफ तौर पर कहता नजर आ रहा है कि उन्होंने हमें छोड़ दिया और कहा कि अब पीछे मुड़कर मत देखना.
जब उससे यह सवाल किया गया कि वह कैसे लोग थे, कितने लोग थे, तो उसने कहा कि मुझे अपने परिवार की जान और अपनी जान बचाने की पड़ी थी. मुझे इससे क्या मतलब लेकिन उन्होंने हमें छोड़ दिया.
पाकिस्तानी प्रशासन की पोल इसलिए भी खुल रही है, क्योंकि अगर उसने इन लोगों को ऑपरेशन करके छुड़ाया है तो छुड़ाए गए लोगों में जफर एक्सप्रेस में एक भी पाकिस्तान फौजी मौजूद क्यों नहीं है.
उधर विद्रोहियों ने अपनी धमकियां लगातार जारी रखी हैं. समूह ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे हर घंटे 5 बंधकों को मारना शुरू कर देंगे. उन्होंने यह भी धमकी दी है कि अगर आगे कोई अभियान शुरू किया गया तो वे तुरंत 10 बंधकों को मार देंगे.
Comments