कुरुद:नवनिर्वाचित अध्यक्ष आई एक्शन में महिला कमांडो का गठन

कुरुद:नवनिर्वाचित अध्यक्ष आई एक्शन में महिला कमांडो का गठन

कुरुद: छत्तीसगढ़ के कुरुद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानू चंद्राकर ने शपथग्रहण करते ही शहर को नशा अपराध मुक्त करने के लिये सभी वार्डो में महिला कमांडो का गठन कर दिया है।

अब यदि सार्वजनिक जगहों पर नशा बेचते या नशे में टुन्न दिखेंगे तो ज्योति की टीम आपको वहीं कुल कर देंगी। पहले तो असमाजिक तत्वों को समझाइश दी जायेगी बावजूद नही सुधरे तो पुलिस की मदद ली जायेगी।

अपने चुनावी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने एसडीओपी रागिनी मिश्रा के साथ मिलकर शपथग्रहण के तत्काल बाद नगर की सैकड़ो महिलाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैठक की। जिसमें 15 वार्डो के लिए तैयार की गई करीब 500 महिलाओं की टीम को हाथों में डंडा, टार्च व सीटी बजाकर प्रमुखता से सार्वजनिक जगहों में नशे के कारोबार में लिप्त लोगो को सबक सिखाने आवश्यक दिशानिर्देश दी गई। ज्योति के इस साहसिक पहल से नशे के दलदल में फंस चुके युवापीढ़ी और बर्बाद होता परिवार को अब फिर से नगर के सर्वांगीण विकास की दिशा में उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है।

अराजकता फैलाने वाले सुधर जाये नही तो सुधार देंगे

नपं. अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि, गोली गांजा, शराब के अवैध कारोबार व नशापान कर अराजकता फैलाने वाले सुधर जाये नही तो हम सुधार देंगे। महिलाएं अब सिर्फ घरों में नहीं रहेंगी, बल्कि वे नगर की सुरक्षा और भलाई में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार रात से ही उनकी महिला कमांडो की टीम ने नगर की गलियों में गश्त शुरू कर दी है। यह महिला कमांडो न केवल नगर की सुरक्षा और नशे के खिलाफ सड़क पर उतरेगी बल्कि नगरवासियों को भी जगाने का प्रयास करेगी।

अपराध रोकने पुलिस हर किसी के साथ खड़ी है

एसडीओ रागिनी मिश्रा ने महिला कमांडो को आश्वासन किया है कि वे निडर होकर कानून के दायरे में रहकर अपने कर्तव्यों को निभाये जिसके लिए पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग और सुरक्षा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा है कि हम मिलकर नगर में नशे और अपराध पर काबू पाने का काम करेंगे। महिला कमांडो को पुलिस प्रशासन का पूरा समर्थन मिलेगा, ताकि वे नशे के कारोबारियों से निपटने में सफल हो सकें। अपराध रोकने पुलिस हर किसी के साथ खड़ी है।

रमन सरकार में थी महिला कमांडो

उलेखनीय है कि रमन सरकार में नशा के खिलाफ लड़ाई लड़ने में गांव से लेकर शहर तक गठित की गई महिला कमांडो की टीम बेहतर काम कर रही थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन होने के बाद इन्हें शासन- प्रशासन से कोई सहयोग नही मिला। जिसके चलते महिलाओं की कमांडो टीम स्वतः ही भंग हो गई। बीते पांच साल में फिर से नशे के वैध-अवैध कारोबार में फिर बढ़ोतरी देखी गई। जिसके गिरफ्त में आकर कई परिवार तबाह हो रहे है जिसे बचाने महिला कमांडो को फिर से सक्रिय किया जा रहा है व जिसकी शुरुआत नगर पंचायत कुरुद में अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर के नेतृत्व में हो चुकी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments