किरंदुल:पेंडिंग वेज रिवीजन के साथ साथ अन्य तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के कर्मचारी ऑल इंडिया एनएमडीसी वर्कर्स फेडरेशन के तत्वाधान में लगातार 14 वें दिन भी बुधवार दोपहर 01 बजे एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित सीआईएसएफ चेक पोस्ट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे रहें।उल्लेखनीय हैं कि एनएमडीसी कर्मचारियों के लंबित वेतन समझौता,ठेका श्रमिको के लंबित वेतन समझौते ,एनएमडीसी की सभी इकाइयों में मैन पवार की कमी के साथ साथ अन्य कई मुद्दों को लेकर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में संचालित मजदूर संगठन एस के एम एस और मेटल माइन वर्कर्स यूनियन इंटक के संयुक्त तत्वाधान में किरंदुल परियोजना के नियमित और ठेका श्रमिक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ हुए हैं।मौके पर एसकेएमएस सचिव राजेश संधू,अध्यक्ष देवरायलु,रोशन मिश्रा,इंटक अध्यक्ष विनोद कश्यप,सचिव ए के सिंह एवं यूनियन के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
Comments