सुकमा :मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला एवं कृषि मेला में सांसद महेश कश्यप पहुंचे और विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल का अवलोकन किया। मेले के दौरान विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। किसान हितग्राहियों को सब्जी मिनी कीट, मत्स्य जाल, आइस बॉक्स वितरित किए गए, वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 4 किसानों को नलकूप खनन अनुदान के तहत 25-25 हजार रुपये की सहायता अनुदान राशि प्रदान की गई।
सांसद महेश कश्यप और अधिकारियों ने मेले में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर खनिज संपदा से परिपूर्ण क्षेत्र है और प्रदेश सरकार गांव-गांव में सड़कों व स्कूलों का विकास कर रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का जिक्र करते हुए बताया कि सरकार इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान कर रही है। साथ ही, कृषि विभाग के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है और उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 70 लाख से अधिक माताओं और बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जा रहा है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम और श्रीमती बारसे माड़े, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन, कृषि विभाग के उप संचालक पी.आर. बघेल समेतझ उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक मौजूद रहे।
Comments