होली त्योहार मनाये जाने रंग-गुलाल से सजी दुकानें 

होली त्योहार मनाये जाने रंग-गुलाल से सजी दुकानें 

सरगुजा लखनपुर :इन दिनो होली मनाये जाने को लेकर नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में तैयारियां जोरों पर की जा रही है।

 नगर लखनपुर के मुख्य मार्ग एवं विभिन्न सड़कों में व्यापारियों ने रंग गुलाल पिचकारी मुखौटे की आकर्षक दुकानें सजा रखी है। लोग अपने पसंदीदा रंग पिचकारी तथा मुखौटे की खरीदारी कर रहे हैं। इतना ही नहीं मिष्ठान फल दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। ठीक होली के दिन चंद्र ग्रहण लगने को लेकर संसय की स्थिति बनी हुई है लेकिन पंडित पुजारीयो ने स्पष्ट कर दिया गया है कि चंद्र ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं होगा। इस बात को लेकर लोगों के दिलों में कुछ राहत है।

उठ गई फाग गीतों की महफिल

 पहले जमाने में एक दो माह पूर्व से गांव के गली चौबारो में फाग गीतों की महफिल सजा करती थी जहां स्थानीय लोग एक दूसरे से घुल मिलकर ढोल झांझ मंजीरा के संग फाग गीत गाया करते थे फाग गीत गाये जाने की चलन काफी प्राचीन थी लेकिन अब धीरे धीरे मद्धम पढ़ने लगा है। क्षेत्र विशेष में यह पुरानी संस्कार वाले संस्कृति आंशिक रूप से जिंदा है। फाग गीत के मेहफिल में मौजूदा समय के रंगीन आधुनिकता ने अपना जगह ले लिया है फाग गीत गाये जाने का सिलसिला महीनों चला करता था विलुप्त होने के कगार पर है कालांतर में फाग गीतों के गाए जाने का चलन शिथिल पड़ता जा रहा है ।उसके जगह पर डीजे साउण्ड सिस्टम जैसे वाद्ययंत्र जैसे उपकरणों ने स्थान ले लिया है।

 सिमटते दायरे के वजह से आपसी भाईचारा अतीत का अपनापन सब बिखरने लगा है। बहरहाल रंगोत्सव होली मनाने की तैयारी जोरों पर चल रहा है। इस त्योहार को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments