24 मार्च को राष्ट्रपति, 30 मार्च को PM आएंगे छत्तीसगढ़

24 मार्च को राष्ट्रपति, 30 मार्च को PM आएंगे छत्तीसगढ़

रायपुर :छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का 24 मार्च को रायपुर आएंगी। इस दौरान वे विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में शाम‍िल होंगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरा प्रस्तावित है, वे बिलासपुर के मोहभट्टा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

साथ ही छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। उपरोक्‍त सूचना छग के उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने  बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। पिछले दिनों मैंने स्वयं कार्यक्रम स्थल का साथी विधायकों के साथ निरीक्षण किया था। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है, इसलिए प्रदेश में उनके आगमन को लेकर भारी उत्साह है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News