एक देश में त्योहार पर दो रुख:असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में Holi 2025 पर प्रशासन का पहरा

एक देश में त्योहार पर दो रुख:असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में Holi 2025 पर प्रशासन का पहरा

सोच कर देखिए कि एक ही देश में पर्व-त्योहार पर यदि प्रशासन दो तरह का रुख अपनाए तो लोगों के बीच क्या संदेश जाएगा। एक ओर यूपी-बिहार समेत उत्तर भारत के राज्य हैं, जहां धूम-धाम से होली 2025 पर्व की तैयारी की जा रही है।

CM Yogi के निर्देशानुसार अनुज चौधरी जैसे जांबाज अफसर बढ़-चढ़कर त्योहार को संपन्न कराने की जिम्मेदारी ले रहे हैं। वहीं दक्षिण में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होली पर पाबंदियों का ऐलान हुआ है। रेवंत रेड्डी की कांग्रेस सरकार की ओर से Holi 2025 पर कुछ खास ऐलान किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ कहे जाने वाले हैदराबाद में होली पर्व पर कुछ पाबंदियां लगेंगी। प्रशासन का दावा है कि ये कदम इसलिए उठाए जा रहे हैं, ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो और जनता को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में Holi 2025 पर प्रशासन का पहरा

समाचार एजेंसी एएनआई ने हैदराबाद पुलिस और साइबराबाद पुलिस की ओर से जारी प्रेस रीलिज के माध्यम से अहम जानकारी सांझा की है। इसके तहत हैदराबाद और साइबराबाद में सार्वजनिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर अनिच्छुक व्यक्तियों, स्थानों और वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने या अनिच्छुक लोगों को रंग लगाने पर रोक लगाने की बात कही गई है। पुलिस की ओर से होली 2025 के दिन सड़कों और और सार्वजनिक स्थानों पर समूह में दोपहिया व अन्य वाहनों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। प्रशासन का दावा है कि ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं, ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो।

बता दें कि प्रशासन की ओर से लागू की गई अधिसूचना के तहत यह आदेश Holi 2025 के अवसर पर हैदराबाद में 13 मार्च शाम शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे लागू रहेगा। वहीं साइबराबाद में अधिसूचना की समय सीमा 24 घंटे की होगी। ये आदेश साइबराबाद में 14 मार्च सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

होली 2025 पर हैदराबाद पुलिस के निर्देश को लेकर उठे सवाल

सनद रहे कि हैदराबाद मुस्लिम बहुल इलाका है। इसीलिए इसे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ भी माना जाता है। 2011 में हुई जनगणना की बात करें, तो हैदराबाद जिले में हिंदू आबादी 51.45 फीसदी और मुस्लिम आबादी 43.89 फीसदी है। शेष में जैन, सिख व बौद्ध समेत अन्य संप्रदाय के लोग हैं। ऐसे में हैदराबाद प्रशासन एहतियात के तौर पर कदम उठाने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी ओर यूपी की योगी सरकार है जहां संभल सीओ अनुज चौधरी जैसे अफसर हैं। Anuj Chaudhary ने स्पष्ट कहा था कि जिन्हें रंगों से परहेज है वे घर से बाहर ना निकलें है। ऐसे में एक ही हिंदुस्तान में Holi 2025 पर्व पर प्रशासन का दो रुख चर्चाओं में है। इसको लेकर कई तरह का सवाल भी उठ रहे हैं और इसे राजनीति से प्रेरित भी बताया जा रहा है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments