दंतेवाड़ा : विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी प्रसिद्ध फागुन मंडई (मेला) में शामिल हुए एवं विभिन्न क्षेत्र से आमंत्रित देवी देवताओं का दर्शन कर क्षेत्र की सुख एवं समृद्धि की कामना करते हुए नगर परिक्रमा में शामिल हुए ।
इस फागुन मंडई में बस्तर महाराजा श्रीयुत कमलचन्द्र भंजदेव सहित समस्त पुजारी,बारह लँकवार,माँझी,चालकी,पटेल,पडियार,तुड़पा,राऊत,भण्डारी,फुलवारी,सेवादार,टेम्पल समिति के सदस्य,भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।विधायक चैतराम अटामी ने क्षेत्र की जनता को फागुन मंडई वर्ष 2025,पारंपरिक मेला व रंगो के पर्व होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया |