होली को लेकर रेखा गुप्ता के इस बयान पर भड़के लोग

होली को लेकर रेखा गुप्ता के इस बयान पर भड़के लोग

देश भर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग रंगों में सराबोर है। चारों तरफ खुशियां और उल्लास का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों को होली की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कह दी कि लोग भड़क गए और खूब खरी खोटी सुना दी।

दरअसल सीएम रेखा गुप्ता होली की बधाई दे रही थीं। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार है तो सब हंसी खुशी से मनाएं। इस दौरान उन्होंने कह दिया कि पानी की बर्बादी न करें, नेचुरल कलर से ही होली खेले। आखिर दिल्ली को सुंदर और साफ रखने की जिम्मेदारी भी तो आप लोगों की है। बस उनकी इसी बात पर लोग भड़क गए और वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

'आपको कौन जानता था'

उनका ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई और कुच यूजर्स ने तो हिंदू विरोधी त कह डाला। लोगों ने क्लास लगाना शुरू कर दिया। यहां तक कह दिया कि मोदी शाह ने सीएम बनाया है वरना आपको जानता कौन था?

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 हजार से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा राजधानी में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल लगातार संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि होली के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News