राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर सौम्या, तीर्थराज आईएएस ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए !

राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर सौम्या, तीर्थराज आईएएस ट्रेनिंग के लिए बुलाए गए !

रायपुर, 14 मार्च :हाल में राप्रसे से आईएएस पदोन्नत छत्तीसगढ़ के अफसर मसूरी अकादमी में इंडक्शन ट्रेनिंग में आमंत्रित किए गए हैं। इस सूची में आश्चर्य जनक ढंग से कोयला, शराब घोटाले में जेल याफ्ता सौम्या चौरसिया और रायगढ़ जमीन घोटाले के घेरे में आए तीर्थराज अग्रवाल का भी नाम है। हालांकि इन्हीं कारणों से दोनों की पदोन्नति भी रूक गई है।

मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में डीओपीटी के संयुक्त सचिव एसडी शर्मा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में छत्तीसगढ़ से पदोन्नत सभी 14 अफसरों के नाम शामिल हैं। इनमें सौम्या और तार्थराज भी हैं। इस इंडक्शन ट्रेनिंग में देशभर के कुल 467 अफसरों को बुलाया गया है। केंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहा है कि 127 वां प्रवेशन (इंडक्शन) प्रशिक्षण कार्यक्रम (आईटीपी) 05 मई, से 13 जून, तक आयोजित किया जा रहा है। और इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर विभिन्न राज्यों से लगभग 150 अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है।

आईएएस में शामिल हुए इन अधिकारियों के लिए इस प्रशिक्षण में भाग लेने का यह एक सुअवसर है।

पिछले कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों में, संबंधित राज्य सरकारों द्वारा नामित अधिकारियों ने इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग नहीं लिया था और अंतिम समय में विभिन्न आधारों पर छूट मांगी थी। कृपया इस बात पर ध्यान रखा जाए कि एक बार नामांकन किए जाने और उन्हें स्वीकार किए जाने के पश्चात् उसे बाद में वापस नहीं लिया जा सकता। शर्मा ने मुख्य सचिवों से कहा है कि प्रशिक्षण के लिए नामित अधिकारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए समय रहते कार्यमुक्त किया जाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments