ज़ब पूरा देश रंगों के त्योहार होली की मस्ती में झूम रहा था, तब भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज भी पीछे नहीं रहे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर इरफान पठान , उनके भाई और सांसद यूसुफ पठान , धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने रायपुर में जमकर होली खेली.
सोशल मीडिया पर इन क्रिकेटरों के होली खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रंगों और पानी की बौछार के साथ क्रिकेट सितारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सचिन तेंदुलकर की पिचकारी से हुए युवराज सिंह 'अटैक'
रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद, इंडिया मास्टर्स टीम होटल में रंगों के इस पर्व का जश्न मनाया गया. सचिन तेंदुलकर अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज में लौट आए और उन्होंने अपनी लंबी पिचकारी से युवराज सिंह पर पानी की बौछार कर दी.
युवराज सिंह, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद सो रहे थे, अचानक सचिन और उनकी टीम के शरारती हमले का शिकार हो गए. वीडियो में दिखाया गया कि पहले यूसुफ पठान और राहुल शर्मा ने युवराज से होटल का दरवाजा खुलवाया और फिर सचिन ने अपनी पिचकारी से उन पर पानी डाल दिया.
इसके बाद सभी खिलाड़ी लॉन में पहुंच गए, जहां रंगों और पानी से जबरदस्त होली खेली गई. इस दौरान, यूसुफ पठान ने सचिन तेंदुलकर पर पानी की पूरी बाल्टी उड़ेल दी, जिससे माहौल और भी मजेदार हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्रिकेटरों की होली का वीडियो
सचिन तेंदुलकर और इरफान पठान ने इस रंगीन जश्न का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इन वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं.
इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा -
"रंग, दोस्ती और क्रिकेट... होली मुबारक!"
वहीं, सचिन तेंदुलकर ने पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा -
"युवी, सोना अच्छी बात है, लेकिन होली वाले दिन सतर्क रहना चाहिए!"
IML 2025 में इंडिया मास्टर्स का दमदार प्रदर्शन
इस होली के जश्न से पहले, इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
युवराज सिंह ने अपनी पुरानी झलक दिखाते हुए 7 छक्कों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
उन्होंने ब्राइस मैकगेन के एक ओवर में तीन छक्के जड़कर दर्शकों को 2011 के वर्ल्ड कप की याद दिला दी.
सचिन तेंदुलकर ने 30 गेंदों में 42 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
शाहबाज नदीम की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) ने शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात्र 126 रन पर समेट दिया.
अब इंडिया मास्टर्स की नजरें रविवार को होने वाले फाइनल पर टिकी हैं, जहां उनका मुकाबला वेस्टइंडीज मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
क्रिकेटरों की होली बनी सुर्खियां
क्रिकेट के अलावा, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्री-सीजन कैंप में भी होली का उत्सव मनाया गया. पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने अपने-अपने टीम होटलों में रंगों से सराबोर होली मनाई.
IML 2025 के फाइनल से पहले, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान और बाकी भारतीय क्रिकेट सितारों की यह मस्तीभरी होली फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन गई है.
रायपुर से होली और क्रिकेट के इस अनोखे संगम की शानदार तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
क्या आपने सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह की होली का वीडियो देखा? अपनी राय हमें कमेंट में बताएं!
जब पूरा देश रंगों के त्योहार होली की मस्ती में झूम रहा था, तब भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज भी पीछे नहीं रहे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर इरफान पठान, उनके भाई और सांसद यूसुफ पठान, धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने रायपुर में जमकर होली खेली.
इस होली के जश्न से पहले, इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रनों से करारी शिकस्त दी थी.