मांढर :होली के रंग के त्योहार मे ग्राम मांढर मे कुछ असमाजिक तत्वों ने गाँव के उप सरपंच मनीष धिवर के उपर अचानक हमला बोल दिया. मनीष धिवर् अभी हाल मे निर्विरोध उप सरपंच चुना गया था पर ये बात कुछ असमाजिक तत्वों एव्ं ग्राम मांढर के सरपंच को हजम नहीं हुई. 14 मार्च होली के दिन जब गाँव मे होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा था तभी अचानक करीब 50 लोगों ने गाँव के उप सरपंच मनीष धिवर् पर हमला कर दिया हमला करने वालों में सन्नी साहू और कन्हैया वर्मा सबसे आगेे थे. बीच बचाव करते हुए कई युवकों को भी चोट आई जिसमें से एक युवक तारकेश्वर साहू ने सन्नी साहू के खिलाफ विधानसभा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराया है. ज्ञात हो की इस पुरे घटनाक्रम मे पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
कन्हैया वर्मा और सन्नी साहू का ऐसा आतंक है की इन लोग प्रार्थी को धमकाने और रिपोर्ट लिखने से मना करने के लिए विधानसभा थाने पहुँच गए. वहा भी पुलिस इन लोगो के प्रभाव मे रिपोर्ट दर्ज करने मे आनाकानी करती रही, परंतु मांढर के उप सरपंच और अन्य पंचो के कारण पुलिस ने मजबूरी में रिपोर्ट तो लिखा पर वो भी जमानती धाराओं मे. रिपोर्ट दर्ज होने का बाद कन्हैया वर्मा और सन्नी साहू अपने साथियों के साथ पुलिस के सामने ही सबको देख लेने की धमकी देते हुए वहां से अपने घर चला गया. ज्ञात हो कि सन्नी साहू पहले भी अवैध शराब के केस मे जेल जा चुका है. और वहीं कन्हैया वर्मा और उसके परिवार के उपर चोरी हत्या और देशद्रोह जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज है परंतु अपने राजनीतिक आकाओं के कारण पुलिस भी इन पर हाथ डालने से कतराती है.
Comments