डौंडीलोहारा: नगर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होली के पूर्व संध्या पर आयोजित होली मिलन समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र लाकेश कुमार सिन्हा का स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जानकारी प्रदान करते हुए व्याख्याता एनुका शार्वा ने बतलाया कि विद्यालय के पूर्व छात्र लाकेश सिन्हा पिता अशोक सिन्हा जिन्होंने सत्र 2017 में कक्षा 10 वीं तक की पढ़ाई हमारे विद्यालय से किया था और अभी बिहार पीएससी में 67 वाँ रैंक हासिल करके बीडीओ के पोस्ट पर इनका चयन हुआ है। आशीर्वचन प्रदान करते हुए संस्था प्रमुख प्रदीप मेश्राम ने कहा कि छात्र पूर्व से ही मेधावी था उसने अपनी पढ़ाई जीवन में विभिन्न संघर्षों को पार करते हुए इस मुकाम को हासिल किया है और हम सभी आशा करते है कि वो सर्वोच्च शिखर को प्राप्त करें।उपस्थित लाकेश सिन्हा के पिता अशोक सिन्हा जी ने बतलाया कि किस प्रकार संघर्षों के द्वारा उसने लाकेश की पढ़ाई के लिए किए हुए संघर्षों को बतलाते हुए सभी बच्चे अच्छे से शिक्षा अध्ययन करने की बात की गई। सभी को नियमित दिनचर्या बनाकर पठन पाठन में लगने की बात की गयी।
व्याख्याता लूनकरण ठाकुर के द्वारा छात्र की प्रतिभा का बखान करते हुए उनसे प्रेरणा लेकर सभी बच्चों को भी पढ़ाई करने की बात कही गई।
सभी विद्यालयीन स्टॉफ के द्वारा छात्र लाकेश सिन्हा और उनके पिता अशोक सिन्हा जी का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित शाला के जनभागीदारी व विकास समिति के अध्यक्ष लीलेंद्र सिन्हा ने कहा कि लाकेश सिन्हा नगर के साथ साथ हमारे समाज का भी गौरव है जो एक सामान्य परिवार से निकलकर आ कर आज हम सभी को प्रेरणा दे रहा । मुख्य वक्ता लाकेश कुमार सिन्हा ने बतलाया कि किस प्रकार समस्याओं का सामना करते हुए उन्होंने नियमित अभ्यास के माध्यम से इस मुकाम को प्राप्त किया है उन्होंने अपने 9 वीं कक्षा के पढ़ाई जीवन को बतलाते हुए विज्ञान विषय में उनके शिक्षक के द्वारा दिए गए मार्गदर्शन को याद किया गया। उन्होंने सभी बच्चों को पर्सेंट के पीछे ना जाकर अभी से कॉपीटेशन की तैयारी में लग जाने की बात कही गयी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक हेमंत साहू व आभार ज्ञापन व्याख्याता अविनाश कुमार साहू ने किया।कार्यक्रम में व्याख्याता रामसहाय देशमुख, दुकालूराम साहू, वीरेंद्र कुमार भंडारी, संगीता वैदे, पुष्पा कटेंद्र, रवीन्द्रनाथ योगी, तेजेश्वरी साहू, लवण कुमार साहू,भूपेंद्र पटेल,सौरभ शर्मा, सूर्योदय मानिकपुरी, भारती साहू, गिरीश साहू, सोनू सिन्हा सहित समस्त विद्यालयीन बच्चें उपस्थित थे।
Comments