बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. एक पार्टी के नेता दूसरे पर आरोप लगा रहे है तो बदले में दूसरे दल के नेता पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
इन दिनों बिहार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव का ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. हालांकि यह पुराना वीडियो है. लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है.
ब्राह्मण मूल रूप से रूस के रहने वाले : पूर्व विधायक
दरअसल, राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने 29 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. तब बिहार के सुपौल जिलमें राजद कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित किया था, इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि ब्राह्मण मूल रूप से रूस और अन्य यूरोपीय देशों के निवासी हैं. वह यहां से भारत आकर बस गए हैं. वह यहीं नहीं रुके लगातार स्पीच देते रहे थे.
DNA जांच से पता चला कोई भी ब्राह्मण भारत का नहीं : यदुवंश
पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा था कि डीएनए जांच से पता चला है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है, वह रूस और अन्य यूरोपीय देशों से यहां आकर बस गए हैं. उन्होंने दावा किया था कि ब्राह्मण हमें विभाजित करने और शासन करने की कोशिश करते हैं. पूर्व विधायक ने कहा था कि हमें ब्राह्मणों को यहां से भगा देना चाहिए. वहीं, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा था कि यादव समाज मूल रूप से भारत का है.