परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने अपने निवास पैरी सदन नहानबिरी मैनपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जहां क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण हजारों की संख्या में पहुंचे। जहां सभी ने विधायक जनक ध्रुव को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी वहीं सभी लोगों को विधायक जनक ध्रुव ने गुलाल लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों का मैं आभारी हूं जो कि आप सभी ने समय निकाल कर मेरे आंगन पर पहुंचे हैं जिसके लिए मैं आप सभी लोगों का आभारी हूं।
वहीं इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी गायक चंदन बांधे का कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया था। होली मिलन पश्चात जैसे ही गायक चंदन बांधे का कार्यक्रम शुरु हुआ सभी जनप्रतिनिधि एवं विधायक एवं उनके पुरे परिवार गाने के धुन पर थिरकते नजर आए, वहीं सभी लोग रंग गुलाल से सराबोर हुए।
साथ ही विधायक जनक ध्रुव ने कहा ऐसे आयोजन से हम सभी लोगों के बीच एक सोहार्द पूर्ण वातावरण का विकास होता है ऐसे आयोजन में हम सभी अपने छोटी-मोटी मनमुटाव को भुलाकर एक साथ बैठने गले मिलने का मौका मिलता है और मेरा प्रयास प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम का आयोजन का रहेगा। जिसमें तमाम मेरे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जनता शरीक हो और हम सभी एक साथ मिलकर नाचते गाते हैं और साथ ही सब मिलकर भोजन करते हैं जिससे मुझे बड़ी खुशी मिलती है।
इस अवसर पर क्षेत्र के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।