परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :सरकार अपने सभी विकास कार्यों के लिए डबल इंजन सरकार की दुहाई देती है और अब नगरीय निकाय चुनाव में जीत के बाद ट्रिपल इंजन सरकार की दुहाई देते नजर आती है। लेकिन अघोषित बिजली कटौती एवं लो-वोल्टेज की समस्याओं का निदान नहीं कर पा रही है। एक तरफ लो-वोल्टेज की समस्याओं से किसान अपनी फसलों को लेकर परेशान हैं तो एक तरफ कक्षा दसवीं और बारहवीं की छात्रा छात्राओं का परीक्षा चल रहा है जहां अघोषित बिजली कटौती से छात्र परेशान हैं ।
कल रात की ही बात करें तो रसेला क्षेत्र के हीराबतर फीडर रात भर बंद रहा वहीं आज सुबह दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का पेपर था नहीं वे रात में सही पढ़ाई कर पाए और नहीं स्कुल जाने के लिए नहा पाए फिर भी जैसे तैसे अपने परीक्षा दिलाने स्कुल पहुंचे।
सरकार विकास के बड़े बड़े दावे तो करती है पर आज भी किसानों को सही बिजली दे पाने अघोषित बिजली कटौती को दुर कर पाने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सही कर पाने में आज असफल नजर आती है। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि सरकार इन समस्याओं से लोगों को कब तक निजात दिलाने में सफल हो पायेगा।
Comments