महिंद्रा XUV700 नए अवतार में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

महिंद्रा XUV700 नए अवतार में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली  : महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज XUV700 एबोनी लिमिटेड एडिशन को 19.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वेरिएंट्स में पेट्रोल MT/AT और डीजल MT/AT पावरट्रेन में उपलब्ध है.

XUV700 में 2.0-लीटर TGDi mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर CRDi mHawk डीजल इंजन है. पेट्रोल इंजन 200PS और 380Nm की पावर देता है, और इसे 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा जा सकता है. डीजल इंजन के दो अलग-अलग ट्यून हैं. एक 155PS और 360Nm की पावर 6-स्पीड MT के साथ देता है. दूसरा 180PS और 420Nm की पावर 6-स्पीड MT के साथ और 180PS और 450Nm की पावर 6-स्पीड AT के साथ देता है.

नीचे महिंद्रा XUV700 एबोनी की कीमतें (एक्स-शोरूम) दी गई हैं.

AX7 (7-सीटर FWD) पेट्रोल MT - 19.64 लाख रुपये
AX7 (7-सीटर FWD) पेट्रोल AT - 21.14 लाख रुपये
AX7 (7-सीटर FWD) डीजल MT - 20.14 लाख रुपये
AX7 (7-सीटर FWD) डीजल AT - 21.79 लाख रुपये
AX7 L (7-सीटर FWD) पेट्रोल AT - 23.34 लाख रुपये
AX7 (7-सीटर FWD) डीजल MT - 22.39 लाख रुपये
AX7 (7-सीटर FWD) डीजल AT - 24.14 लाख रुपये

महिंद्रा XUV700 एबोनी में ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट्स हैं. इसमें ब्लैक-ऑन-ब्लैक ग्रिल इंसर्ट्स, ब्लैक्ड-आउट ORVMs और 18-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं. केबिन में ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ब्लैक्ड-आउट ट्रिम्स और सेंटर कंसोल और डोर पैनल्स पर सिल्वर एक्सेंट्स हैं. एक लाइट ग्रे रूफ लाइनर SUV को डुअल-टोन थीम देता है. डार्क क्रोम एयर वेंट्स प्रीमियम फील को और बढ़ाते हैं. महिंद्रा XUV700 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन-रो SUVs में से एक है. 2021 में लॉन्च होने के बाद से, इसने 2,50,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री की है.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 कंपनी की पॉपुलर और इंडिया की सेफ कारों में शुमार की जाती है. लॉन्च के बाद से इस कार को अब तक कई बार कंपनी छोटे और बड़े अपडेट दे चुकी है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments