हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सनी देओल की मूवीज को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। गदर 2 की अपार सफलता के बाद सनी आने वाले समय में फिल्म जाट में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर कुछ दिन बाद रिलीज किया जाएगा।
लेकिन जाट से पहले सनी पाजी एक पुरानी फिल्म को री-रिलीज किया जाएगा, जो अपने समय में ब्लॉकबस्टर रही थी। इस बात का एलान खुद सनी देओल ने सोशल मीडिया पर किया है। आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी है, जो बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी।
सिनेमाघरों में लौटेगी सनी देओल की ये मूवी
2023 में निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 की अपार सफलता से सनी देओल ने सिनेमा जगत में जोरदार कमबैक किया। इसके बाद से उनकी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। इस बीच सनी ने अपनी एक पुरानी फिल्म की री-रिलीज की घोषणा इंस्टाग्राम पर कर दी है।
दरअसल उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म घातक को रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के दौरान सिनेमाघरों में दोबारा से रिलीज किया जाएगा। 21 मार्च को घातक बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। बुक माय शो ऐप पर इसकी एडवांस बुकिंग के लिए सीजन पास विडों भी ओपन हो गई हैं। बता दें कि निर्देशक राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी घातक सनी देओल के एक्टिंग करियर की कल्ट मूवी है, इस फिल्म का क्रेज आज भी फैंस में देखने को मिल जाता है।
ऐसे में अब जब 29 साल बाद घातक सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेगी, तो यकीनन तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता है। 1996 में रिलीज होने वाली घातक उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवीज में शुमार थी और ब्लॉकबस्टर रही थी।
जाट का सबको इंतजार
घातक को सनी देओल की आने वाली फिल्म जाट से पहले थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा। लेकिन जाट को लेकर भी सिनेप्रेमियों में काफी उत्साह है, क्योंकि मूवी के टीजर में सनी का धांसू एक्शन अवतार देखने को मिला था, जिसने ऑडियंस की एक्साइटमेंट को हाई कर रखा है।
इस फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में दिखेंगे। गौर किया जाए सनी देओल की जाट की रिलीज डेट की तरफ तो 10 अप्रैल 2025 को ये एक्शन थ्रिलर फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
Comments