भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान जमकर हंगामा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान जमकर हंगामा

 रायपुर :  रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान जमकर हंगामा हो गया।मैच के रोमांच के बीच दर्शकों के बीच शुरू हुई बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

इस दौरान पुलिस को हालात संभालने के लिए मौके पर बुलाना पड़ा, लेकिन मामला तब और गरम हो गया जब एक पुलिसकर्मी ने एक दर्शक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी युवक पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं। कैसे शुरू हुआ विवाद जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत सीट को लेकर हुई कहासुनी से हुई थी।

दर्शकों के बीच सीट को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई। स्थिति बेकाबू होते देख स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई और पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने हंगामा कर रहे दर्शकों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने गुस्से में आकर एक युवक पर लाठियां चला दीं।

वहां मौजूद अन्य दर्शकों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। स्टेडियम में बुलाई गयी अतिरिक्त फ़ोर्स इस हंगामे के बाद स्टेडियम में माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया। वहीं, फाइनल मुकाबला किसी तरह बिना किसी और बाधा के पूरा हुआ। इस घटना ने स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments