नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक कारों को फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 से 4 घंटे तक का समय लगता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब इलेक्ट्रिक कार महज 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। दरअसल, चीन की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी BYD ने अपने नए सुपर ई-प्लेटफार्म 1000 का एलान किया है। यह प्लेटफार्म 1,000 किलोवाट (1 मेगावाट) चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट करता है, जो अब तक की सबसे तेज चार्जिंग स्पीड है। इस तकनीक का फायदा यह है कि केवल 5 मिनट इलेक्ट्रिक कार (Fast Charging Electric Car) को चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यानी हर एक सेकेंड कार को चार्ज करने पर 1 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी। आइए जानते हैं कि BYD की सुपर ई-प्लेटफार्म कैसे काम करता है और इसके फीचर्स क्या है?
BYD की सुपर ई-प्लेटफार्म की खूबियां
ग्लोबल बाजार पर असर
BYD का सुपर ई-प्लेटफार्म न केवल चीन बल्कि ग्लोबल इलेक्ट्रिक कार बाजार के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। ग्लोबल बाजार इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने की चिंता कम होगी और यह Tesla जैसी कंपनियों को चुनौती दे सकता है, खासकर चार्जिंग स्पीड के मामले में।
Comments