BCCI ने किया इनाम का ऐलान,टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

BCCI ने किया इनाम का ऐलान,टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

टीम इंडिया 9 मार्च को न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी. भारतीय टीम तीसरी बार इस टूर्नामेंट की चैंपियन बनी थी. इस ऐतिहासिक जीत की खुशी में बीसीसीआई ने पूरी टीम पर पैसों की बारिश कर दी है. बोर्ड ने खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ समेत टूर्नामेंट में टीम से जुड़े सभी सदस्यों के लिए 20 मार्च को 58 करोड़ रुपये इनाम का ऐलान किया है. बीसीसीआई ने अपने बयान में टूर्नामेंट के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ियों की तारीफ की.

बीसीसीआई ने क्या कहा?

बीसीसीआई ने इनाम के ऐलान के लिए एक बयान जारी किया. इसमें उसने कहा ‘कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा. भारतीय टीम चार दमदार जीत के साथ फाइनल तक पहुंची. टीम ने अपने बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट की जीत के साथ अभियान की शुरुआत. फिर पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. ​​उन्होंने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर अपना लय बरकरार रखा और अंत में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया.

बोर्ड ने अपने बयान में आगे कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए प्रसन्न है. खिलाड़ियों, कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्शन कमेटी के सदस्यों को सम्मानित करने के लिए इस इनाम का ऐलान किया जा रहा है.’ इसका मतलब है इनामी राशि इन सभी के बीच बंटेगी. हालांकि, बोर्ड ने ये नहीं बताया है कि इसमें किसे कितने पैसे दिए जाएंगे.

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ‘लगातार आईसीसी खिताब जीतना काफी स्पेशल है, और ग्लोबल स्टेज पर ये पुरस्कार टीम इंडिया के समर्पण और एक्सिलेंस को पहचान देता है. कैश प्राइज पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत की मान्यता है. यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी थी, और यह हमारे देश में मौजूद क्रिकेट के मजबूत इकोसिस्टम को दर्शाती है.’

टी20 वर्ल्ड कप की जीत पर मिले थे 125 करोड़

भारतीय टीम ने पिछले साल 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को जीता था. उस समय भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए अपना खजाना पूरी तरह से खोल दिया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए बोर्ड ने 125 करोड़ रुपए की प्राइज मनी का ऐलान किया था. उस इनाम को भी सभी खिलाड़ियों, सेलेक्टर्स, कोच और सपोर्टिंग स्टाफ में बांटा गया था.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments