रिलीज से पहले ही विदेशों में सिकंदर का जलवा

रिलीज से पहले ही विदेशों में सिकंदर का जलवा

साउथ में जिस तरह से रजनीकांत से लेकर जूनियर एनटीआर की फिल्मों का बेसब्री से लोगों को इंतजार रहता है, ठीक उसी तरह दबंग 'सलमान खान' की बॉलीवुड फिल्म के आने से पहले उनके चाहने वाले सेलिब्रेशन का माहौल बना देते हैं। 2023 में दो बड़ी फिल्में 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर-3' की एवरेज कमाई के बाद सलमान खान ने फिल्मी पर्दे पर आने के लिए एक साल का ब्रेक लिया।

बीते साल 'बड़े मियां छोटे मियां' की रिलीज के साथ ही सलमान खान ने ये घोषणा की थी कि वह अगली ईद आने वाले हैं। सलमान खान ने अपना ये वादा पूरा किया और ईद 2025 में वह 'सिकंदर' के साथ बिग स्क्रीन पर आ रहे हैं। इंडिया में भले ही मेकर्स कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन विदेशों में तो 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फिल्म की काफी अच्छी कमाई भी हो चुकी है।

एडवांस बुकिंग ओपन होते ही भर गई 'सिकंदर' की झोली
सिकंदर को सिनेमाघरों में आने में अब महज 10 दिन बचे हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड फैंस भी इस इंतजार में हैं कि कब इस फिल्म की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू होगी। भारत में भले ही अभी एडवांस बुकिंग ओपन होने में टाइम हो, लेकिन USA में ये शुरू हो चुकी है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिकंदर की अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी हुई है।

इस फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एडवांस बुकिंग ओपन होते ही 16,047 डॉलर की कमाई कर ली है, जो इंडियन करेंसी के मुताबिक, 13 लाख 91 हजार 405 रुपए है। फिल्म को विदेश में टोटल 504 शोज मिले हैं। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments