चीन में शादी का संकट:अविवाहित पुरुषों की संख्या बढ़ी, विदेशी दुल्हनें खरीदने को मजबूर

  चीन में शादी का संकट:अविवाहित पुरुषों की संख्या बढ़ी, विदेशी दुल्हनें खरीदने को मजबूर

चीन में शादी का संकट अब एक गंभीर समस्या बन चुका है. ग्रामीण इलाकों में अविवाहित पुरुषों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसके चलते विदेशी दुल्हनों की तस्करी तेजी से फैल रही है.

म्यांमार, वियतनाम और दक्षिण-पूर्व एशिया की गरीब लड़कियों को अच्छी नौकरी का लालच देकर चीन लाया जा रहा है जहाँ उन्हें 2 लाख से 11 लाख रुपये के बीच की कीमत पर बेचा जा रहा है. यह मानव तस्करी का यह घिनौना रूप न केवल सामाजिक संकट को उजागर करता है बल्कि चीन सरकार के लिए भी चुनौती बन गया है.

शादी में युवाओं की घटती रुचि

चीन के युवा अब शादी से किनारा कर रहे हैं. बढ़ती महंगाई, करियर पर ध्यान और बदलते सामाजिक मूल्यों ने इस रुझान को बढ़ावा दिया है. खासकर शहरी महिलाएँ पारंपरिक मान्यताओं को चुनौती दे रही हैं और शादी या मां बनने को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं मानतीं. 2024 में केवल 61 लाख विवाह पंजीकृत हुए जो 2023 के 77 लाख की तुलना में बहुत कम है. इस गिरावट को देखते हुए राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार चेन सोंगशी ने विवाह की उम्र 22 से घटाकर 18 करने का सुझाव दिया है.

लिंग असंतुलन की गहरी जड़ें

चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी ने लिंग अनुपात को बिगाड़ दिया. 2000 के दशक में हर 100 लड़कियों पर 121 लड़के पैदा हो रहे थे कुछ क्षेत्रों में तो यह आँकड़ा 130 तक पहुँच गया. इसका नतीजा अब सामने है. 1980 के दशक में जन्मे लाखों पुरुषों को जीवनसाथी नहीं मिल रही. विशेषज्ञों का अनुमान है कि 3 से 5 करोड़ पुरुष बचे हुए पुरुष के रूप में अकेले रह जाएंगे.

तस्करी का बढ़ता जाल

शादी के लिए दुल्हन न मिलने से परेशान पुरुष अब विदेशी लड़कियों को खरीद रहे हैं. तस्कर इन महिलाओं को $3,000 से $13,000 (लगभग 2.6 लाख से 11.3 लाख रुपये) में बेचते हैं. ह्यूमन राइट्स वॉच की 2019 की रिपोर्ट में कहा गया 'चीन-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा की कमी और कानून प्रवर्तन की ढिलाई तस्करों के लिए मददगार साबित हो रही है.' चीन सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठाए हैं. मार्च 2024 में सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने तस्करी के खिलाफ अभियान शुरू किया. नवंबर 2024 में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया जो चीनी पुरुषों को सस्ती पत्नियों का लालच देकर ठग रहे थे.

अपराध का बढ़ता खतरा

बचे हुए पुरुषों की संख्या बढ़ने से सामाजिक अस्थिरता का खतरा मंडरा रहा है. शोध बताते हैं कि लिंग असंतुलन अपराध और हिंसा को बढ़ावा देता है. 1990 के दशक से चीन में अपराध दर 14% बढ़ी है.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments