पापमोचनी एकादशी के दिन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं। इस एकादशी के नाम के अनुसार इस दिन रखा जाने वाला व्रत आपको हर प्रकार के पाप से मुक्ति दिलाता है। साल 2025 में पापमोचनी एकादशी का व्रत 25 मार्च को रखा जाएगा। एकादशी तिथि 25 मार्च की सुबह 5 बजकर 5 मिनट से ही शुरू हो जाएगी, इसलिए उदयातिथि की मान्यता के अनुसार इसी दिन पापमोचनी एकादशी का व्रत रखना शुभ रहेगा। इस दिन व्रत रखने वालों को भी और जो व्रत नहीं रखने वाले हैं उनको भी कुछ मंत्रों के जप से बेहद लाभ हो सकता है। इन मंत्रों के जप से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है।
पापमोचनी एकादशी के दिन करें इन मंत्रों का जप
पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा होती है इसलिए इस दिन नीचे दिए गए मंत्रों का जप करके आप भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं।
भगवान विष्णु के इन मंत्रों का जप करने से व्यक्ति के सभी पाप दूर होते हैं और विष्णु जी की कृपा से घर में सुख-समृद्धि आती है।
धन-धान्य की कामना रखने वाले करें इन मंत्रों का जप
हर एकादशी पर भगवान विष्णु के साथ ही धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करना भी बेहद शुभ होता है। इनके मंत्रों का जप एकादशी तिथि पर करने से आपको धन-धान्य की प्राप्ति होती है।
इन मंत्रों के जप से मिलेगी सुख-शांति
भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ ही एकादशी तिथि के दिन कुछ अन्य मंत्रों का जप करने से भी आपको सुख-शांति जीवन में प्राप्त हो सकती है।
इन सभी मंत्रों में से अगर आप किसी एक मंत्र का भी जप पापमोचनी एकादशी के दिन श्रद्धापूर्वक करते हैं तो शुभ फलों की प्राप्ति आपको हो सकती है।
Comments