बुरी तरह गिरी बिक्री : Splendor Plus की बिक्री गिरने के 3 बड़े कारण

बुरी तरह गिरी बिक्री : Splendor Plus की बिक्री गिरने के 3 बड़े कारण

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इन दिनों अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Splendor Plus की खराब बिक्री से परेशान है। भले ही आज भी यह बाइक देश की बेस्ट सेलिंग बाइक है लेकिन इसकी बिक्री लगातार गिर रही है।

वैसे ओवरआल बिक्री के मामले में इस बार होंडा ने हीरो मोटोकॉर्प को पीछे छोड़ दिया है। हीरो से नंबर 1 का ताज छिन गया है। Splendor से अब ग्राहक दूरी बनाने लगे हैं। आइये जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं ? और बिक्री के मामले में कैसा रहा बीता महीना…

Splendor Plus कीबिक्रीमें 25% कीगिरावट

सेग्मेंट की लीडर हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस की बिक्री में 25% की गिरावट आई है। फरवरी में इस बाइक की कुल 2,07,763 यूनिट बिकी हैं जबकि पिछले साल फरवरी में कंपनी ने इस बाइक की 2,77,939 यूनिट की बिक्री की थी।इस बार कंपनी पिछले साल की तुलना में 70,176 यूनिट का नुकसान हुआ।

हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में 25% की गिरावट, लोगों ने क्यों बनाई दूरी, जानें 3 बड़े कारण दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही है, पिछले महीने कंपनी ने इस बाइक की कुल 1,54,561 यूनिट्स की बिक्री की और यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है इसके अलावा तीसरे नंबर पर बजाज पल्सर ने अपनी जगह बनाई है पिछले महीने इस बाइक की 87,902 यूनिट की बिक्री हुई।

Splendor Plus की बिक्री गिरने के 3 बड़े कारण

डिजाइन

हीरो मोटोकॉर्प Splendor Plus का डिजाइन अब काफी पुराना हो गया है । इसमें अब कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता। जनरेशन बदल रही है लेकिन इस बाइक में अब नई बात नहीं रही। ऐसे में अब कंपनी को इसके डिजाइन पर काम करने की जरूरत है।

फीचर्स

Splendor Plus में भी बहुत एडवांस्ड फीचर्स नहीं है। यह बाइक अभी तक बहुत ही बेसिक फीचर्स के साथ आती है। जबकि इस समय अन्य बाइक में लेटेस्ट डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। फीचर्स का कम होना इस बाइक की गिरती बिक्री का बाद कारण है।

कीमत

बाइक की कीमत 77,176 रुपये से शुरू होती है। यह अपने सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है और यह इसका तीसरा कमजोर पहलू है। इसी कीमत में या इसमें थोड़े और पैसे मिलाकर दूसरे ऑप्शन देखने लगता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments