राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम के मेयर मधुसूदन यादव ने बुधवार को महापौर परिषद का गठन किया। जिसमें तीन महिला पार्षदों को जगह दी गई है। नव निर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव ने छत्तीसगढ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 की उपधारा (4) में वर्णित प्रावधान अनुसार मेयर-इन-काउंसिल (महापौर परिषद) का गठन कर विधिवत आदेश प्रसारित करने आयुक्त अतुल विश्कर्मा को अग्रेषित किये है।
महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि, निगम अधिनियम के अनुसार महापौर परिषद का गठन किया गया।
मेयर मधुसूदन यादव
Comments