कन्नड़ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक,फैंस हुए एक्साइटेड

कन्नड़ सुपरस्टार यश की टॉक्सिक इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक,फैंस हुए एक्साइटेड

कन्नड़ सुपरस्टार यश अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. अभिनेता अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन अप्स के साथ धमाल मचाते दिखेंगे. अब गैंगस्टर ड्रामा की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. गीतू मोहनदास की ओर से निर्देशित फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यश ने एक्स पर टॉक्सिक का एक धांसू पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट अनाउंस की. तसवीर में कन्नड़ सुपरस्टार ऑल ब्लैक लुक में बारिश में चलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ओवरकोट और कैप के साथ हाथ में राइफल पकड़ रखा है और पीछे चारो तरफ आग ही आग है. यह फिल्म साल 2022 में रिलीज KGF: चैप्टर 2 के बाद यश की बड़े पर्दे पर वापसी का प्रतीक है. निर्माताओं ने पहले एक्शन फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 रखी थी, हालांकि यश ने कंफर्म किया था, कि मूवी की रिलीज को किसी कारणवश आगे बढ़ाया जा रहा है.

टॉक्सिक की रिलीज डेट जानकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”बॉस फिर से वापस आ गया है… एक नए एक्शन अवतार में… वेटिंग फॉर द फिल्म.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”केजीएफ के बाद फिर कुछ अनोखा और बड़ा देखने को मिलेगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यश और उनके एक्शन सीन्स बड़े पर्दे पर बांधे रखेंगे…. फिर कुछ बड़ा होने वाला है.” टॉक्सिक के निर्माताओं ने यश के जन्मदिन पर गैंगस्टर ड्रामा की एक झलक पेश की थी. इसमें अमेरिकी गैंगस्टर देखने को मिला था. जहां यश, सफेद सूट, फेडोरा पहने और सिगार पकड़े हुए, एक क्लब में कमांडिंग एंट्री करते हैं.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments