छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में पंचायत सचिव के हड़ताल से सरपंचों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिला के सभी पंचायतों में इस बार चुनाव एक साथ संपन्न हुए और लगभग सभी सरपंच पदो पर पहली बार नए सरपंच पद में आए हैं, जिससे उन्हें ग्राम की समस्या को हल करने में परेशानी होने लगी है.ओ कहावत है ना " सीर मुंडाते ही ओले पड़े" ऐसा ही कुछ इस बार सरपंच पदों पर नव निर्वाचित सरपंचों के साथ हो रहा है लगभग सभी ग्रामों में समस्या एक सामान्य है भीषण गर्मी ने समय से पहले अपना असर दिखने लगा है धरती में जलस्तर की कमी और लहलहाते धान के फसलों में पानी की कमी किसानों के लिए समस्या बना हुआ है ऊपर से सचिवों के हड़ताल के कारण ग्रामो में पेयजल की नियमित व्यवस्था करने में नवनिर्वाचित सरपंचों को परेशानी हो रही है छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में आवास का सर्वे कर रही है और इसे 30 मार्च तक संपूर्ण करना है इस कार्य में हड़ताल के कारण अवरोध उत्पन्न हो रहा है हालांकि जनपद प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर सर्वे कार्य को गति देने का प्रयास कर रही है लेकिन सचिवों के हड़ताल के कारण कार्य भी प्रभावित हो रहा है ऐसे ही पंचायत स्तर पर जाति व निवास प्रमाण पत्र बनाने में परेशानी आ रही है आवास निर्माण ,वार्षिक बाजार नीलामी ,विवाह ,जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र ,बजट निर्धारण आदि ऐसे कार्य हैं जो बिना पंचायत सचिव के नहीं हो रहा है .
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक इकाई के सचिव अटल ने बताया कि पंचायत सचिव, प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का एक मुख्य कड़ी है सचिव बिना रुके लगातार कार्य करता है बारिश हो, या कपकपाती ठंड हो ,या आग उगलते धूप हो हर मौसम में बिना अवकाश लिए सचिव अपना कर्तव्य निर्वहन करते तन मन धन से लगे रहता है है लेकिन तब भी सचिवों को अपनी मूलभूत अधिकारियों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है अतः शासन से अपील है कि अपने किए गए घोषणा पत्र के वादों पर शीघ्रता शीघ्र अमल करते हुए सचिवों के मांगों को तुरंत पूरा करें और नागरिकों को हो रहे परेशानियां से मुक्ति दिलाए श्री अटल ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे उनके मांगों की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने का कष्ट करें.
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments