छत्तीसगढ़ के इस जिले में धूमधाम से मनाया गया बछड़े का जन्मदिन

छत्तीसगढ़ के इस जिले में धूमधाम से मनाया गया बछड़े का जन्मदिन

 धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक परिवार ने अपनी गाय के बछड़े का धूमधाम से जन्मदिन मनाया. सोरिद वार्ड काली मंदिर के पीछे रहने वाले बाबूलाल सिन्हा और उनकी पत्नी संतोषी सिन्हा का पूरा परिवार गौ माता की सेवा में लगा है.

उनके घर मे एक गाय और एक बछड़ा है. परिवार के सभी लोग गाय और बछड़े की खूब सेवा करते हैं. अब उन्होंने बछड़े का बर्थडे सेलिब्रेट किया और उसका नामकरण भी किया.

जिस तरह से एक बच्चे के नामकरण में रस्में निभाई जाती हैं. ठीक उसी तरह बछड़े के नामकरण के लिए रस्में निभाईं. इसके लिए सिन्हा परिवार ने पहले इनविटेशन कार्ड छपवाया. फिर उसे अपने मोहल्ले और रिश्तेदारों में बांटा गया. बछड़े के बर्थडे का जश्न रविवार की सुबह से शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा. बछड़े का जन्मदिन मनाने के लिए बहुत सारे लोग पहुंचे.

सैकड़ों लोग जन्मदिन में पहुंचे

इस दौरान बछड़े और उनकी मां को नए कपड़े पहनाए गए. बछड़े का नामकरण किया गया. इसके साथ ही सत्यनारायण की कथा भी हुई.फिर केक काटा गया. बछड़े के मालिक बाबूलाल सिन्हा बछड़े को गोद में उठाकर मंच पर खुशी से झूमते हुए नजर आए. सैकड़ों लोग बछड़े के जन्मदिन में पहुंचे थे, जिनके खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी. बाबूलाल सिन्हा और उनकी पत्नी ने बताया कि बछड़े का नाम राधिका रखा गया, जिसका बर्थडे मनाया गया. इस कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ गई थी. गौ सेवा कर मैं और मेरा परिवार धन्य हो गए.

राधिका के लिए गिफ्ट लेकर आए लोग

राधिका के इस खास बर्थडे सेलिब्रेशन में उसके लिए गिफ्ट की भी कमी नही रही, जो लोग भी बर्थडे में आए थे. सभी राधिका के लिए केला, दाना, चुन्नी और नकदी लेकर आए थे. राधिका का बर्थडे इतने अच्छे से सेलिब्रेट किया गया कि लोगों ने कहा कि इस तरह एक बछड़े का जन्मदिन मनाते पहली बार देखा है. सिन्हा परिवार ने एक बच्चे के बर्थडे सेलिब्रेशन की तरह कार्यक्रम का आयोजन किया. हर वो रस्म निभाई गई, जो एक बच्चे के जन्मदिन पर निभाई जाती है.

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments