अनूपपुर : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम पुलिस थाना क्षेत्र में कॉलेज से घर जा रही एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। वारदात शनिवार शाम करीब छह बजे की है।
राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ के शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा पढ़ने के बाद अपने गांव ऑटो से पहुंची। यहां से वह पैदल डेढ़ किमी दूर घर जा रही थी, तो उसे एक परिचित युवक और उसके साथ तीन अन्य साथी मिल गए।
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पहले भी एक महिला के साथ हुआ था दुष्कर्म
Comments