सुकमा :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मडकम सोना पिता स्वर्गीय देवा उम्र 24 वर्ष निवासी चिचोरगुड़ा थाना केरलापाल ने आज सोमवार को थाना सुकमा में रिपोर्ट दर्ज कराया की वर्ष 2020-2021 को अलग-अलग दिनांक को आरोपी अरुण कुमार ढ़िढ़ी निवासी महासमुंद एवं कृत लाल धीवर निवासी महासमुंद द्वारा मंत्रालय में नौकरी लगने के नाम पर चेक एवं कैश कुल ₹900000 ले लिया है और नौकरी नहीं लगवा रहा है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुकमा में अपराध क्रमांक 22/2022 धारा-420.34 भा.द.वी.का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था घटना दिनांक से आरोपी फरार था जिसकेसंपूर्ण हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण (IPS) द्वारा आरोपी को शिघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के द्वारा टीम गठित कर लगातार प्रकरण की मॉनिटरिंग की जा रही थी एवं एसडीओपी सुकमा परमेश्वर तिलकवार के नेतृत्व में थाना सुकमा से निरीक्षक शिवानंद तिवारी एवं थाना स्टाफ तथा फरार आरोपी की लगातार पतसाजी की जा रही थी और मुखबिर सूचना पर 23 मार्च 2025 को प्रकरण के फरार आरोपी कृत लाल धीवर पिता कृष्ण कुमार धीवर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सिवनी तहसील आरंग जिला रायपुर को पिथौरा जिला महासमुंद से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। आरोपी से पूछताछ कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।उक्त कार्यवाही में थाना सुकमा से उपनिरीक्षक जगतपाल सिंह. प्रधान आरक्षक विजय ध्रुव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
Comments